CityMaharashtra

सोलापुर में भगवान विट्ठल के दर्शन को जा रहे भक्तों पर चढ़ाई SUV कार, 7 की मौत, कई जख्‍मी।

Maharashtra: Seven pilgrims killed in road accident in Solapur district.

मुंबई। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में सोमवार शाम दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से सात तीर्थयात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। यह दुर्घटना मुंबई से लगभग 390 किलोमीटर दूर संगोला मिराह रोड के पास शाम करीब 6.45 बजे हुई, जब 32 तीर्थयात्रियों (वारकरी या भगवान विट्ठल के भक्त) का एक समूह जठरवाड़ी से मंदिर शहर पंढरपुर के लिए एक बहु-दिवसीय धार्मिक सैर (डिंडी) पर था।

कोल्हापुर जिले में एक अधिकारी ने बताया क‍ि समूह ने तीन दिन पहले कोल्हापुर से चलना शुरू किया था और जैसे ही वे संगोला मिराह रोड पहुंचे, एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स यूटिलिटी वाहन (एसयूवी) ने उन्हें टक्कर मार दी।

उन्‍होंने कहा क‍ि शुरुआत जांच में पता चला है क‍ि तेज रफ्तार के कारण एसयूवी बेकाबू हो गई और चालक उस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। इसके चलते इतना भयावह हादसा हुआ।

Leave a Reply