नई दिल्ली। जेल में बंद अपराधी सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन पर गंभीर आरोप लगाता हुए कहा था कि जेल में सुविधाओं के लिए 10 करोड़ देनें होंगे। सुकेश के इस खुलासे के बाद दिल्ली की राजनीति गरमा गयी थी। अब एक बार फिर जेल में बंद अपराधी सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली उपराज्यपाल को एक और पत्र लिखकर कहा है सत्येंद्र जैन को लेकर उसकी शिकायत सार्वजनिक होने के बाद आप नेता सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल के पूर्व-डीजी (जेल) द्वारा उन्हें धमकाया जा रहा है।
महाठग सुकेश चंद्रशेखर का एक और लेटर सामने आया है। अपनी चिट्ठी में सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को लेकर कई दावे किए हैं और साथ ही साल 2017 में डिनर पार्टी का जिक्र करते हुए फंड को लेकर भी काफी कुछ लिखा है। सुकेश ने चिट्ठी में आरोप लगाया है कि केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के खिलाफ लिखी गई पहली चिट्ठी के बाद मुझे तिहाड़ जेल के पूर्व डीजी और प्रशासन धमकियां दे रहा है।
सुकेश चंद्रशेखर ने लिखा है कि केजरीवाल और उनके मंत्री सत्येंद्र जैन के प्रशासन से डरने वाला नहीं हूं। उसने दावा किया है कि जो जानकारियां दी हैं वो पूरी तरह सही हैं। उनकी जांच करवा ली जाए। मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आरोप लगाए हैं।
सुकेश ने जेल से लिखा एक और लेटर॥
सुकेश ने एलजी को लिखे पत्र में केजरीवाल से सीधे सवाल किए हैं। अपने पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल को संबोधित करते हुए सवालिया लहजे में कहा है कि अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं तो अपने मेरे जैसे ठग को राज्यसभा सीट का ऑफर देकर 50 करोड़ रुपये क्यों लिए? सुकेश ने आगे ये भी सवाल किया है कि मुझसे आपने और कारोबारियों को पार्टी से जोड़कर 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कहा था। इसके बदले मुझे पार्टी में कर्नाटक में बड़ा पद भी ऑफर किया जा रहा था।
सुकेश चंद्रशेखर ने हैदराबाद के होटल हयात में डिनर पार्टी का जिक्र करते हुए कहा है कि साल 2016 में आप क्यों मेरी डिनर पार्टी में शरीक हुए थे जब मैंने आपको 50 करोड़ रुपये भी दिए थे। सुकेश चंद्रशेखर ने आगे कहा कि उस पार्टी में सत्येंद्र जैन भी आपके साथ थे। ये पैसा मैंने आपको कैलाश गहलोत के असोला फार्म पर दिए थे। केजरीवालजी, आपने क्यों साल 2017 में सत्येंद्र जैन के काले रंग के iphone से मुझसे बात की थी जब मैं तिहाड़ जेल में बंद था। महाठग ने दावा किया कि ये नंबर सत्येंद्र जैन ने AK2 के नाम से सेव किया हुआ था।
AAP ने बीजेपी पर उठाए सवाल॥
सुकेश चंद्रशेखर की ओर से अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन पर लगाए गए आरोप को लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर सवाल उठाए हैं। आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोला। सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि बीजेपी अब सुकेश चंद्रशेखर का सहारा लेकर चुनाव लड़ रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी सुकेश चंद्रशेखर को ब्रांड बना रही है। सौरभ ने कहा कि सुकेश चंद्रशेखर ने गृह मंत्री अमित शाह के नाम पर 215 करोड़ रुपये ठगे थे। बीजेपी बताए कि वो रुपये कहां हैं?
सिसोदिया ने बीजेपी पर बोला हमला॥
सुकेश चंद्रशेखर के लेटर वार पर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने भी ट्वीट कर पलटवार किया है। मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर सुकेश के साथ डील करने का आरोप लगाया है। मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा कि MCD और गुजरात चुनाव में हार के डर से बीजेपी ने तिहाड़ में बंद एक ठग से डील की है। वो रोज केजरीवाल के खिलाफ़ बेतुके आरोप लगाएगा और बदले में बीजेपी उसके केस में मदद करेगी। सिसोदिया ने तंज करते हुए कहा कि मैंने सुना है कि अगले हफ्ते उसे जेपी नड्डा बीजेपी में शामिल कराएंगे।
गौरतलब है कि सुकेश चंद्रशेखर ने इससे पहले भी दिल्ली के एलजी को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और तिहाड़ जेल के डीजी पर कई आरोप लगाए थे। सुकेश चंद्रशेखर के लेटर बम फोड़ने के बाद हाई सिक्योरिटी तिहाड़ जेल के डीजी पर गाज गिर गई थी। तिहाड़ जेल के डीजी को पद से हटा दिया गया था।