नई दिल्ली। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने उत्तर प्रदेश में SNK पान मसाला बनाने वाले कुरेले ग्रुप पर छापेमारी की है। मंगलवार सुबह कानपुर में पान मसाला फैक्ट्री मालिकों के आवास पर छापेमारी की गई। साथ ही राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में ग्रुप के रियल स्टेट कारोबार के ठिकानों पर कार्रवाई की जा रही है।
बीते साल जून 2021 में भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने बड़े पैमाने पर फर्जी कंपनियों से फंड ट्रांसफर को लेकर भी छापेमारी की थी। बोगस कंपनियों की आड़ में बड़े पैमाने पर ब्लैकमनी को खपाने को लेकर यह जांच की गई थी। एक बार फिर लखनऊ, कानपुर और दिल्ली में कुरेले ग्रुप के कई ठिकानों पर छापेमारी की गई है।
पिछले साल भी जुलाई माह में एसएनके पान मसाला निर्माताओं के ठिकानों पर आयकर विभाग ने छापा मारा था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस दौरान तकरीबन 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की हेराफेरी पकड़ी गई थी।
आयकर विभाग ने अपनी कार्रवाई में पाया था कि कंपनी के ही फंड को बोगस कंपनियों को देकर ऋण के रूप में वापस लिया गया था। वहीं, मेरठ कमिश्नरेट की DGGATI की टीम ने एसएनके पान मसाला के मालिक नवीन कुरेले और डायरेक्टर अविनाश मोदी को जीएसटी चोरी के मामले में गिरफ्तार भी किया था। यह मामला करीब 50 करोड़ रुपये की जीएसटी चोरी से जुड़ा था।