CityMadhya Pradesh

मध्यप्रदेश- राजगढ़ जिला अस्पताल के ICU वार्ड में घुसी गाय, वीडियो वायरल होने पर हटाए गए 3 कर्मचारी और 1 गार्ड।

Cow roams in ICU of Madhya Pradesh hospital, video goes viral.

राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में एक जिला अस्पताल के ICU वार्ड में गाय के घुस जाने का मामला सामने आया है। इस वाकए का वीडियो वायरल हो रहा है। प्रशासन ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए वार्ड इंचार्ज और गार्ड को हटा दिया है। राजगढ़ के जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन राजेंद्र कटारिया ने बताया कि जहां गाय घूमती दिख रही है वह पुराना कोविड ICU वार्ड है। अस्पताल प्रशासन ने इस घटना को संज्ञान में लिया और कार्रवाई कर दी गई है। अस्पताल प्रशासन ने वार्ड इंचार्ज और गार्ड को हटा दिया है। साथ ही सिक्योरिटी एजेंसी को भी नोटिस जारी किया गया है।

शुक्रवार को जिला अस्पताल के ICU वार्ड के अंदर गाय घूम रही है। जबकि अस्पताल के दोनों गेट पर मवेशियों को रोकने के लिए काऊ कैचर लगे है। वहीं, अस्पताल में 24 घंटे गार्ड तैनात रहते है। उसके बावजूद गाय अस्पताल के ICU वार्ड तक पहुंच गई। उसी दौरान किसी ने गाय को वार्ड में घूमता देख, उसका वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिखा। वीडियो घूमते हुए जब जिला स्वास्थ्य अधिकारी तक पहुंचा तो ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों और गार्ड की लापरवाही सामने आई। जिस पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी में ड्यूटी में लापरवाही करने वाले 3 कर्मचारी और 1 गार्ड को हटा दिया गया।

Leave a Reply