CityUP News

आईपीएस अधिकारी के फार्म हाउस में मिला मैनेजर का शव, हत्या की आशंका।

Manager’s Dead Body Found In Ips Officers Farm House In Lucknow.

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में IPS अफसर बीके मौर्य के फार्महाउस में फंदे से लटके एक युवक का शव बरामद हुआ है। बीके मौर्य DG लॉजिस्टिक्स के पद पर तैनात हैं। युवक की पहचान विजय के रूप में हुई है। बताया जा यह है कि युवक फार्म हाउस का मैनेजर था। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है। इसके अलावा फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

अटारी व सुरतीखेड़ा गांव के बीच आईपीएस अधिकारी बीके मौर्य का फार्म हाउस है। इसमें उन्होंने प्रबंधक के तौर पर अटारी के विजय कुमार मौर्य को रखा था। मंगलवार को ग्रामीणों ने विजय का शव फार्म हाउस स्थित आम की बाग में रस्सी के सहारे पेड़ से लटकता देखा। इसकी सूचना घरवालों को दी। घर-परिवार वालों के साथ आसपास के गांव के लोग भी मौके पर जुट गए। मामले की सूचना मिलने पर माल पुलिस के साथ ही एसीपी मलिहाबाद अनिंद्य विक्रम सिंह भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फोरेंसिक टीम को भी बुला लिया। इधर, आईपीएस बीके मौर्य भी फार्म हाउस पहुंचे और मृतक के घरवालों को निष्पक्ष जांच व कार्रवाई का भरोसा दिलाया।

एक साल पहले हुई थी हत्या की कोशिश॥

मृतक के भाई दुर्गेश व बहन शांति ने बताया कि, एक वर्ष पहले भी विजय को जहर देकर मारने की कोशिश की गई थी। उन्होंने यह भी बताया कि विजय सोमवार की रात कुछ दोस्तों के साथ ससपन पुलिया स्थित दुकान पर पराठा रोल खाने गया था। चौकीदार मेहरबान ने बताया कि लौटते समय विजय के साथ एक युवक भी था, जो रात में रुका था। मृतक के भाई गंगाराम ने हत्या का आरोप लगाते हुए जांच की मांग की है। विजय के परिवार में आठ भाई बहन हैं। प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

10 साल पहले हुई थी चौकीदार की हत्या॥

ग्रामीणों ने बताया कि एक दशक पूर्व इसी फार्म हाउस के चौकीदार की बदमाशों ने गला रेत कर हत्या कर दी थी। उस मामले का खुलासा आज तक माल पुलिस नहीं कर सकी है। ग्रामीण दोनों वारदातों को एक साथ जोड़कर देख रहे हैं।

Leave a Reply