पटना। राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का सिंगापुर में पांच दिसंबर किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सफलतापूर्वक पूरा हो चुका है। लालू और राबड़ी की सबसे छोटी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को अपनी एक किडनी देकर उन्हें नया जीवन दान दिया है इसके लिए हर तरफ रोहिणी की तारीफें हो रही हैं। अब रोहिणी आचार्य का पहला ट्विटर पोस्ट भी आ गया है। गुरुवार को ट्वीट में रोहिणी ने बड़ी बात कही है कि उनके पास शब्द नहीं हैं कि वो दुआ करने वालों को कैसे धन्यवाद कहें।
रोहिणी आचार्य ने लिखा- “मैं अभी अच्छा महसूस कर रही हूं। पापा भी ठीक हैं। आप सबकी दुआओं के लिए शब्द नहीं हैं। आप सबकी प्रार्थना काम आयी है। दिल की गहराइयों में आप सबके प्रति ढेर सारा प्यार और सम्मान है। आप सबकी दुआओं ने बहुत ताकत दी है। मेरे पास आप सबको धन्यवाद कहने के लिए शब्द नहीं है। मेरे और पापा के लिए इतना प्रार्थना और दुआ करने के लिए आप सबको दिल से धन्यवाद कहना चाहती हूं। प्रणाम।”
लालू और रोहिणी आचार्य दोनों स्वस्थ॥
किडनी ट्रांसप्लांट के बाद रोहिणी आचार्य और लालू प्रसाद यादव दोनों स्वस्थ हैं। दोनों के स्वास्थ्य के बारे में मीसा भारती या परिवार के अन्य सदस्य लगातार अपडेट देते रहे। इलाज के बाद लालू यादव ने होश में आने के बाद रोहिणी के बारे में पूछा था। उन्होंने होश में आने के बाद कहा था कि वह अच्छा फील कर रहे हैं।
रोहिणी ऑपरेशन के पहले से सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहीं और समय-समय तक तमाम जानकारियां देती रहीं। मालूम हो कि बीते पांच दिसंबर को लालू यादव का ऑपरेशन सिंगापुर के माउंट एलिज़ाबेथ अस्पताल में हुआ है। ऑपरेशन के बाद लालू यादव ने जारी एक वीडियो में कहा था, ‘आप सभी का धन्यवाद। मैं अब बिल्कुल स्वस्थ हूं।’
गौरतलब है कि 75 वर्षीय लालू यादव को सिंगापुर के डॉक्टरों ने किडनी ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। वह लंबे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियां भी हैं। इस सिलसिले में पिछले महीने लालू के बेटे तेजस्वी यादव ने जानकारी दी थी कि ऑपरेशन के लिए उनके पिता की किडनी बड़ी बहन रोहिणी की किडनी से बेस्ट मैच हुई है और इसी रास्ते आगे बढ़ते हुए परिवार ने ऑपरेशन कराने का फैसला लिया था।