CityMadhya Pradesh

मध्य प्रदेश- चार दिनों से 55 फुट बोरवेल में गिरे बच्चे की मौत, 84 घंटे बाद बाहर निकाला गया तनमय का शव।

8-Year-Old Tanmay Sahu Who Fell Into 55-Ft Deep Borewell In Betul Dies; Fire Officials Pull Out Body.

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले से बुरी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक खुले बोरवेल में गिरे तन्मय को नहीं बचाया जा सका। बैतूल जिले के मांडवी गांव में मंगलवार शाम 55 फुट गहरे खुले बोरवेल में गिरे तन्मय को करीब 84 घंटे के ऑपरेशन के बाद बाहर तो निकाल लिया गया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। बैतूल जिला प्रशासन ने बताया कि बोरवेल में गिरे 8 साल के तन्मय साहू की मौत हो गई है।

इससे पहले तन्मय को बचाने की पूरी कोशिश की जा रही थी। 56 घंटे में 45 फीट खुदाई का काम पूरा होने के बाद हॉरिजोंटल सुरंग बनाने के लिए हैंड ड्रिलर से तीन फीट तक सुरंग की खुदाई थी। बच्चे को निकालने के लिए सात फीट की ड्रिलिंग भी शुरू की गई। शुक्रवार तड़के चार बजे तक उसे निकालने की संभावना जताई गई थी। लेकिन इन कोशिशों के बावजूद तन्मय को बचाया नहीं जा सका।

ऑपरेशन ‘तन्मय’ पर मां ने उठाए थे गंभीर सवाल॥

ऑपरेशन तन्मय को लेकर परिवार ने कई गंभीर सवाल खड़े किए थे। रेस्क्यू अभियान को लेकर तन्मय की मां ने सवाल उठाते हुए कहा था कि “कुछ भी हो, मेरा बच्चा मुझे दे दो। किसी नेता या अधिकारी का बच्चा होता तो क्या इतना समय लगता?” तन्मय की मां ज्योति साहू ने कहा था कि इतना समय बीत गया और वे कुछ नहीं कह रहे हैं। मुझे देखने भी नहीं दे रहे हैं।

आपको बता दें, तन्मय 6 दिसंबर की शाम करीब 5 बजे खेत में खेलते समय बोरवेल में गिर गया और अगले एक घंटे में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया। रेस्क्यू में जुटी टीम उस तक पहुंचने की पूरी कोशिश की। बच्चे को निकालने के लिए बोर के समानांतर गड्ढा खोदा गया, लेकिन लगातार पानी आने की वजह से गड्ढे की गहराई ज्यादा नहीं बढ़ाई जा सकी।

Leave a Reply