CityJammu and Kashmir

जम्मू-कश्मीर में पटरी से उतरी ट्रेन, बड़ा हादसा होने से टला, सभी यात्री सुरक्षित

Train derails at J-K's Budgam, no casualties reported.

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार सुबह रेलगाड़ी पटरी से उतर गई। ट्रेन बारामूला से बनिहाल जा रही थी। घटना सुबह 8 बजकर 30 मिनट के आसपास की बताई जा रही है। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि मार्ग पर ट्रेन सेवाएं फिलहाल के लिए बंद कर दी गई हैं। अधिकारियों ने बताया कि आखिरी बोगी जिले के मजाहामा में पटरी से उतर गई। यह बोगी खाली थी जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया। हादसे की विस्तृत जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।

2 जनवरी को राजस्थान के पाली में भी हुआ था हादसा॥

गौरतलब है कि, इस साल यह दूसरा सड़क हादसा है। इससे पहले 2 जनवरी की सुबह राजस्थान के पाली जिले के के नजदीक बांद्रा-जोधपुर सूर्यनगरी एक्सप्रेस के 13 डिब्बे पटरी से उतर हो गए थे। इस हादसे में 26 यात्री घायल भी हुए थे। रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने इस मामले में सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) की जांच के आदेश दिए थे और रेल मंत्री अश्विन वैष्णव खुद मौके का मुआयना करने के लिए पहुंचे थे।।रेल मंत्री ने घायलों को मुआवजा देने का भी ऐलान किया था। गंभीर रूप से घायलों को 1 लाख रुपए जबकि अन्य घायलों को 25-25 हजार का मुआवजा देने का भी ऐलान किया गया था।

Leave a Reply