नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह 10:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देश की 8वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। यह तेलंगाना और आंध्र प्रदेश को जोड़ने वाली यह पहली वंदे भारत ट्रेन है। ट्रेन सिकंदराबाद से विशाखापत्तनम के बीच करीब 700 किलोमीटर की दूरी महज 8 घंटे में तय करेगी।
ट्रेन को हरी झंडी दिखाते हुए पीएम ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना को बधाई दी। उन्होंने कहा कि वंदे भारत ट्रेन गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलकर आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने का प्रतीक है। यह ट्रेन देश की साझा संस्कृति और आस्था को जोड़ती है। वंदे भारत बेहतर सुविधाओं का प्रतीक, जो देश में ही बनाई गई है।
देश बदलाव के रास्ते पर है: पीएम मोदी
पीएम ने कहा कि यह ट्रेन नए भारत के संकल्पों और सामर्थ्य का प्रतीक है। देश बदलाव के रास्ते पर है, ऐसा भारत जो अपने सपनों और आकांक्षाओं को लेकर अधीर है। ऐसा भारत जो तेजी से चलकर अपने लक्ष्यों तक पहुंचना चाहता है। वंदे भारत एक्सप्रेस से श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बहुत लाभ होगा। इस ट्रेन से सिकंदराबाद और विशाखापट्टनम के बीच की दूरी सिर्फ 8 घंटे में तय की जा सकेगी।
8 साल पहले कहा जाता था बजट नहीं है॥
प्रधानमंत्री ने कहा कि 8 साल पहले भारतीय रेल को लेकर निराशा भरी बातें ही सुनने को मिलती थीं। सुस्त रफ्तार, गंदगी का अंबार, टिकट बुकिंग से जुड़ी शिकायतें और हादसों को लेकर लोगों ने मान लिया था कि भारतीय रेल में सुधार नहीं हो सकता। जब रेलवे में नए इंफ्रास्ट्रक्चर की बातें होती थी तो कहा जाता था कि बजट नहीं है। हमने साफ और ईमानदार नीयत से इस चुनौती को खत्म करने का फैसला लिया। बीते 8 सालों में भारतीय रेलवे में जो बदलाव हुए, उसके पीछे यही मंत्र है।
पीएम मोदी ने पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 15 फरवरी 2019 को हरी झंडी दिखाई थी, जो नई दिल्ली से वाराणसी तक चलती है।
दो राज्यों के बीच यह 6 जगह रूकेगी॥
यह ट्रेन आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के 3-3 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। आंध्र प्रदेश में विशाखापत्तनम, राजमुंदरी और विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन पर रुकेगी, वहीं तेलंगाना में ये खम्मम, वारंगल और सिकंदराबाद में रुकेगी।
हरी झंडी दिखाने से पहले इस ट्रेन पर पथराव हुआ था॥
हरी झंडी दिखाए जाने से पहले ही 11 जनवरी को विशाखापट्टनम में ट्रेन में पथराव हुआ था। डीआरएम के मुताबिक, घटना कांचरापलेम के पास मेंटेनेंस के दौरान हुई थी। वंदे भारत एक्सप्रेस के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। मामले में केस दर्ज किया और आगे की जांच की जा रही है।