देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शुक्रवार सुबह दर्दनाक हादसा हो गया। मदनपुर थाना क्षेत्र के बरांव चौराहे पर एक अनियंत्रित ट्रेलर मकान से टकरा गया, जिससे मकान के पास अलाव ताप रहे 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। इस घटना में चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जेसीबी से ट्रेलर हटवाकर और उसके नीचे दबे शवों को बाहर निकाला। ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।
टक्कर मारने के बाद अनियंत्रित हो गया ट्रेलर॥
शुक्रवार की सुबह एक ट्रेलर पत्थर लादकर बरहज से रुद्रपुर की ओर जा रहा था। रास्ते में बरांव चौराहे पर ट्रेलर ने एक व्यक्ति को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद तेजी से भागने के चक्कर में ट्रेलर अनियंत्रित हो गया और बगल में देसी शराब की दुकान के पास अलाव ताप रहे लोगों को रौंदते हुए अशोक मद्धेशिया की मकान से जा टकराया। इस हादसे में अलाव सेंक रहे बहसुआं गांव निवासी गौरी गोंड़ और सुनील मद्धेशिया ट्रेलर के पहिया के नीचे आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पारस पांडेय ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना में ट्रेलर का ड्राइवर भी गंभीर रूप से घायल हो गया है।
घटना की सूचना पाकर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने जेसीबी से ट्रेलर हटवाकर उसके नीचे दबे शवों को बाहर निकाला और चालक को इलाज के लिए अस्पताल भेजवाया।
सीएम योगी ने जताया दुख, दो-दो लाख रुपये।मुआवजे का ऐलान॥
इस सड़क हादसे में हुई जनहानि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुःख प्रकट किया है। उन्होंने दिवंगतों की आत्मा की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनो के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री योगी ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की आर्थिक सहायता तत्काल प्रदान किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने जिलाधिकारी और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार के भी निर्देश दिए हैं।
वही, घटनास्थल पर एसपी संकल्प शर्मा, एएसपी राजेश कुमार, एसडीएम बरहज गजेंद्र सिंह, रुद्रपुर ध्रुव शुक्ल, सीओ रुद्रपुर पंचम लाल, इंस्पेक्टर मदनपुर मुकेश मिश्र, एकौना बीबी राजभर, बरहज जयशंकर मिश्र, इंस्पेक्टर उमेश कुमार वाजपेयी सहित आधा दर्जन थानों की पुलिस जमी थी। जबकि प्रशासन की ओर से बड़ा क्रेन मंगाया जा रहा था।