Varanasi news

वाराणसी- पैर फिसलने से तालाब में गिरा युवक, डूबने से मौत, दो साल पहले हुई थी शादी।

Youth dies due to drowning in pond in Varanasi.

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी के चंदापुर गांव स्थित एक तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोर की मदद से शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। धमरिया निवासी मोहम्मद शकील उर्फ रजा (22) शुक्रवार दोपहर तालाब किनारे बैठा था। इसी दौरान किसी तरह से पैर फिसला और वह तालाब में गिर गया।

जब काफी देर तक बाहर नहीं आया तो मौके पर मौजूद लोगों पुलिस सूचना दी। लोहता थानाध्यक्ष आरके पांडेय मौके पर पहुंचे। गोताखोर को बुलाकर तलाशी शुरू कराई। करीब आधे घंटे बाद शव पानी के अंदर झाड़ियों में फंसा मिला। शकील दो भाई में छोटा था। दो साल पहले शादी हुई थी। पत्नी मोबीना बानो का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। थानाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने बताया की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Leave a Reply