International

पाकिस्तान के कराची की अहमदी मस्जिद पर हमला, इमारत पर चढ़कर छेनी-हथौड़ी से पत्थर तोड़ने लगे लोग।

Pakistan: Ahmadi mosque in Karachi desecrated by unknown attackers.

कराची। पेशावर की मस्जिद में धमाके बाद एक और मस्जिद को निशाना बनाया गया है। कट्टरपंथियों ने कराची में अहमदी मस्जिद को निशाना बनाया है। घटना गुरुवार की बताई जा रही है। लोगों ने बताया कि पुलिस के आने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। पेशावर की मस्जिद में हुए धमाके के बाद यह दूसरी घटना है। फिलहाल हमलावरों की तलाश की जा रही है।

स्थानीय लोगों ने बताया, कराची के सदर इलाके में मौजूद अहमदी मस्जिद पर अचानक से हमला बोल दिया गया। चश्मदीदों ने बताया, गुरुवार दोपहर कुछ लोग हेलमेट पहन कर आए थे। इन सभी हमलावरों ने सीढ़ी के सहारे मस्जिद की छत पर चढ़े और मीनार पर हमला बोल दिया। मीनार को तोड़ने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और हमलावरों की तलाश कर रही है।

एक महीने में तीसरी बार मस्जिद पर हमला॥

गौरतलब है कि, कराची की अहमदी मस्जिद पर हुआ हमला, एक महीने में इस तरह की दूसरी ऐसी घटना है। इससे पहले जमशेद रोड स्थित अहमदी जमात खातून की मीनार तोड़ी गई थी। इससे पहले पेशावर में एक मस्जिद में आत्मघाती हमलावर ने नमाज के दौरान खुद को उड़ा लिया था। हमले में 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई।

Leave a Reply