नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और जुबिन ईरानी की बेटी शेनेल ईरानी कि आज शादी हो चुकी है। शेनेल ईरानी ने अर्जुन भल्ला के साथ आज 9 फरवरी को सात फेरे लिए और दोनों वैवाहिक बंधन में बंध गए। दोनों की शादी राजस्थान के नागौर में बने 500 साल पुराने ऐतिहासिक खींवसर फोर्ट में हुई। समारोह के लिए पूरे खींवसर किले को दुल्हन की तरह सजाया गया था।
शनेल ईरानी की शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें सामने आने लगी हैं और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी खुशी से झूमती नजर आईं। इस हाई प्रोफाइल शादी को बहुत पर्सनल रखा गया था। ईरानी और भल्ला परिवार के करीबी लोग ही इस समारोह में शामिल हुए।
शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की शादी के लिए वेडिंग डेस्टिनेशन राजा महाराजाओं के इतिहास से जुड़ा हुआ है। खींवसर एक फोर्ट हुआ करता था, जो अब होटल तब्दील कर दिया गया। इसका संचालन शाही परिवार ही करता है। शादी समारोह में राजस्थान का जायका, राजस्थान का पहनावा और राजस्थान की संस्कृति का थीम रखा गया था।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपनी बेटी की शादी के जश्न में बहुत खुश नजर आ रही हैं। आज खींवसर फोर्ट में शनेल ईरानी की बारात में जमकर डांस भी किया। खूब धूमधाम से इस शादी के जश्न की तैयारियां की गई थीं। दूल्हा-दुल्हन की वरमाला जहां की गई थी, वो जगह खींवसर फोर्ट की बहुत खास जगह है। उस जगह को रोहिनच एरिया कहते हैं। वहीं खड़े होकर दूल्हा-दुल्हन ने एक दूसरे को वरमाला पहनाई। दूल्हा दुल्हन भी अपनी शादी को लेकर बहुत एक्साइटेड नजर आए। दोनों ने डांस भी किया।
3 दिन के लिए बुक किया गया था खींवसर फोर्ट॥
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी बेटी शनेल ईरानी की शादी के लिए खींवसर फोर्ट को 3 दिन 7-8-9 फरवरी के लिए बुक किया था। गुरुवार शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की शादी संपन्न हो चुकी है। इस हाई प्रोफाइल शादी के दूल्हा दुल्हन की जोड़ी भी बहुत खूबसूरत लग रही थी। दोनों अपनी शादी को लेकर बहुत खुश नजर आए।
यहां होगा शनेल ईरानी-अर्जुन भल्ला का वेडिंग रिसेप्शन॥
गौरतलब है कि शनेल ईरानी और अर्जुन भल्ला की शादी के बाद रिसेप्शन के लिए भी एक खास जगह को चुना गया। पूल साइड पर रिसेप्शन किया गया, जहां पर लंगा पार्टी ने भी परफॉर्मेंस दिया था। शादी राजस्थान में हो रही है, तो राजस्थानी जायके, संस्कृति और पहनावे की झलक साफ दिखाई दी।