Varanasi news

वाराणसी- दुर्गाकुंड मंदिर में यज्ञ के पंडाल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग, श्रद्धालुओं में मची अफरातफरी।

Fire breaks out in Yagya pandal in Durgakund temple in UP's Varanasi.

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी के दुर्गाकुंड मंदिर परिसर में यज्ञ मंडप में सोमवार दोपहर बाद शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। सूचना के बाद पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है। दुर्गाकुंड मंदिर में मानव कल्याणार्थ आदि शक्ति दुर्गा नौ दिवसीय 22वां चंडी महायज्ञ का आयोजन शनिवार को हुआ है। चंडी महायज्ञ के कारण सोमवार को भी मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ थी।

शॉर्ट सर्किट से पंडाल में आग लगी जिसकी जद में यज्ञ मंडप भी आ गया। यज्ञ मंडप में अचानक लगी आग से यज्ञ परिक्रमा में लगे भक्तों में अफरातफरी मच गई। अनहोनी की आशंका में इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगे़ड को सूचित किया। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया।

Leave a Reply