वाराणसी। बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन महाशिवरात्रि के मौके पर वाराणसी आईं और बाबा विश्वनाथ के दरबार में दर्शन पूजन किया। रवीना ने नाव से शाम की गंगा आरती भी देखी और काशी दौरे की तस्वीरें सोशल प्लेटफार्म ट्विटर पर भी शेयर की। फोटो के साथ रवीना ने कैप्शन में लिखा- इससे अधिक दिव्य और सुंदर कुछ भी नहीं। #महाशिवरात्रि रात की मेरी पसंदीदा तस्वीर।
बता दें कि 18 फरवरी को रवीना के पिता रवि टंडन का जन्मदिन था। रवीना ने संकट मोचन मंदिर में दर्शन पूजन भी किया और गंगा में दीपदान करके गंगा की पूजा की।