बिजनेस

अदाणी समूह के शेयर 527% तक टूटे, अमीरों की लिस्ट में चौथे नंबर से 38वें नंबर पर पहुंचे।

Gautam Adani slips to 38th in rich list.

हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद अदाणी समूह के शेयरों में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। बीते कुछ वर्षों में निवेशकों को भरपूर कमाई करवाने वाले अदाणी समूह के शेयरों ने पिछले एक महीने में निवेशकों को बड़ा झटका दे दिया है। फिलहाल अदाणी समूह के शेयर अपने 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर से 527 प्रतिशत नीचे कारोबार कर रहे हैं। हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट सार्वजनिक होने के बाद से अब तक अदाणी समूह की लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ रुपये तक घट गया है।

इस दौरान अदाणी समूह की कंपनियों में सबसे बुरा हाल अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों का रहा। कंपनी के शेयरों के भाव 52 हफ्तों के उच्चतम स्तर से 527 प्रतिशत तक नीचे लुढ़क गए हैं। बता दें कि अदाणी ग्रीन एनर्जी के शेयरों का 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 3048 रुपये प्रति शेयर रहा है जबकि फिलहाल कंपनी के शेयर 468 रुपये प्रति शेयर के भाव पर कारोबार कर रहे हैं।

फोर्ब्स के अरबपतियों की लिस्ट में गौतम अदाणी सोमवार (27 फरवरी 2023) को फिसलकर 38वें नबर पर पहुंच गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान उनकी संपत्ति में 1.9 अरब डॉलर यानी 5.35 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। अब वे 33.4 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ 38वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

23 फरवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी उस दिन भारतीय दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी दुनिया के अमीरों की लिस्ट में बर्नार्ड अर्नाल्ट, एलन मस्क और जेफ बेजोस के बाद चौथे नंबर थे।

ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह का मार्केट कैप 24 जनवरी 2023 को 119 अरब डॉलर था। वहीं 26 फरवरी को कंपनी का मार्केट कैप 39.9 बिलियन अरब डॉलर पर पहुंच गई है। ऐसे में गौतम अदाणी अरबपतियों के मामले में 30वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

Leave a Reply