खेल

होली पर भारतीय टीम की मस्ती, रंग बरसे गाने पर जमकर थिरके कोहली, रोहित ने उड़ाया गुलाल।

Virat Kohli, Rohit Sharma and Shubman Gill Groove to 'Rang Barse' as Team India Celebrate Holi Ahead of 4th Test.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बाॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। 8 मार्च को देश और दुनिया में रंगों का त्योहार होली सेलिब्रेट किया जाएगा। लेकिन होली से पहले ही आम लोगों से लेकर खिलाड़ियों पर होली का खुमार चढ़ गया है। भारतीय क्रिकेटर्स ने मंगलवार को जमकर होली खेली। दिलचस्प बात यह है कि खिलाड़ियों ने टीम बस में एक-दूसरे पर खूब रंग लगाया। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने साथी खिलाड़ियों के साथ मस्ती की।भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने होली के जश्न का वीडियो सोशल मीडिया पर साझा किया है।

इस वीडियो में विराट कोहली सबसे आगे होली का जश्न मनाते दिख रहे हैं। वह कॉम डाउन और रंग बरसे गाने पर डांस कर रहे हैं। वहीं, कप्तान रोहित शर्मा पीछे से उनके ऊपर गुलाल फेंक रहे हैं। श्रेयस अय्यर सहित टीम के सभी खिलाड़ी रंग-बिरंग गुलाल से रंगे हुए हैं। टीम का सपोर्ट स्टाफ भी जमकर होली का जश्न मना रहा है।

ईशान किशन ने भी भारतीय टीम के होली का जश्न मनाते हुए वीडियो शेयर किया है, जिसमें सभी खिलाड़ी चिल्लाते हुए होली की शुभकामनाएं दे रहे हैं। इस वीडियो में भी सभी खिलाड़ी रंग-बिरंगे दिखाई दे रहे हैं। ईशान ने यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सभी को होली की शुभकामनाएं।

भारतीय टीम के अलावा महिला प्रीमियर लीग में आरसीबी की टीम में शामिल खिलाड़ियों ने भी जमकर होली का आनंद लिया। इस मौके पर विदेशी खिलाड़ी भी रंग-बिरंगे गुलाल में रंगी नजर आईं। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एलिस पेरी ने भी जमकर होली खेली और इसकी तस्वीरें भी शेयर कीं। वहीं, सचिन तेंदुलकर ने होली खेलने के बाद अपनी फोटो शेयर करते हुए फैंस से पूछा कि उनके हाथ में क्या है।

नौ मार्च से टेस्ट सीरीज खेलेगी भारतीय टीम॥

भारत को नौ मार्च से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी मुकाबला खेलना है। इस सीरीज में भारत फिलहाल 2-1 से आगे हैं। अहमदाबाद में होने वाला टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम सीरीज अपने नाम करना चाहेगी। यह मैच जीतने पर भारत विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी अपनी जगह पक्की कर लेगा।

Leave a Reply