BollywoodNational

ऑस्कर 2023 में भारत ने रचा इतिहास! नाटू-नाटू ने जीता बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग, द एलिफेंट व्हिस्परर्स को मिला बेस्ट शॉर्ट डॉक्यूमेंट्री का अवॉर्ड।

‘Naatu Naatu’ and ‘The Elephant Whisperers’ make India proud at Oscars 2023.

95वें ऑस्कर अवॉर्ड सेरेमनी में ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘RRR’ का सुपरहिट सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर जीत लिया है। वही 95वें अकादमी पुरस्कारों में भारत की डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने इतिहास रचते हुए बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर जीता है।

बता दें कि जनवरी के दूसरे हफ्ते में आरआरआर’ के गाने नाटू-नाटू ने गोल्डन ग्लोब्स 2023 (80th Golden Globe Awards) में बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग मोशन पिक्चर का अवॉर्ड जीता था। इस गाने को में म्यूजिक एमएम कीरावनी ने दिया है जबकि इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने लिखा है।

इन गानों को दी है मात॥

बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग की लिस्ट में ‘नाटू नाटू’ गाने के साथ फिल्म को टेल इट लाइक अ वुमन” से अपलॉज’, टॉप गन: मेवरिक’ से होल्ड माई हैंड’, ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर” से लिफ्ट मी अप” और एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वन्स” से दिस इज ए लाइफ’ के साथ नॉमिनेशन मिला था। आपको बता दें कि ‘नाटू नाटू’ गाने को राहुल सिपलीगंज और काल भैरवा ने मिलकर गाया है. इस गाने का लिरिकल वर्जन 10 नवंबर, 2021 को रिलीज किया गया था। हालांकि, कम्प्लीट वीडियो सॉन्ग 11 अप्रैल, 2022 को रिलीज हुआ था। इसी गाने के तमिल वर्जन को ‘नाटू कोथू’, कन्नड़ में ‘हल्ली नाटू’, मलयालम में ‘करिनथोल’ और हिंदी वर्जन में ‘नाचो नाचो’ के नाम से रिलीज किया गया। गाने के वीडियो में फिल्म के लीड एक्टर्स रामचरण तेजा और जूनियर एनटीआर ने डांस किया है। गाने की कोरियाग्राफी प्रेम रक्षित ने की है।

‘नाटू नाटू’ की लाइव परफॉर्मेंस को मिला स्टैंडिंग ओविएशन॥

ऑस्कर अवॉर्ड नाइट में सिंगर्स राहुल सिप्लिगुंज और काल भैरव ने स्टेज पर आरआरआर के ‘नाटू नाटू’ पर लाइव परफॉर्मेंस दी। इस दौरान स्टेडियम में मौजूद सभी लोग ‘नाटू नाटू’ की धुन पर झूम उठे और गाने को स्टैंडिंग ओविएशन भी मिला।

‘नाटू-नाटू’ के ऑस्कर जीतने पर खुशी से झूमी टीम॥

वहीं ‘नाटू-नाटू’ के ऑस्कर अवॉर्ड जीतने पर फिल्म की पूरी टीम फूली नहीं समा रही है। जूनियर एनटीआर, रामचरण और राजामौली ने ‘नाटू-नाटू’ के लिए अवॉर्ड की अनाउंसमेंट होते ही एक दूसरे को गले लगाया। बता दें कि ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होने वाला यह भारत का पहला गाना है। पिछले साल अमेरिका में फिल्म की रिलीज के बाद ‘आरआरआर’ सॉन्ग ‘नाटू-नाटू’ ग्लोबल सेंसेशन बन गया।

‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग एमएम कीरावणी ने किया है कम्पोज॥

‘नाटू-नाटू’ सॉन्ग एमएम कीरावणी ने कम्पोज किया है और चंद्रबोस ने इसे लिखा है और इस गाने तो जूनियर एनटीआर और रामचरण पर फिल्माया गया है। ये गाना हिंदी में “नाचो नाचो”, तमिल में “नट्टू कूथु” और कन्नड़ में “हल्ली नातु” के रूप में रिलीज किया गया था। इस गाने ने 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग कैटेगिरी में भी अवॉर्ड जीता था। इससे पहले ‘नाटू-नाटू’ ने बेस्ट सॉन्ग के लिए क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड भी जीता था।

‘आरआरआर’ दो क्रांतिकारियों की काल्पनिक कहानी है॥

फिल्म आरआर की बात करें तो ये सुपरस्टार राम चरण और जूनियर एनटीआर की लीड रोल वाली एक हिस्टोरिकल फैंटेसी फिल्म है। ‘ आरआरआर’ दो क्रांतिकारियों की काल्पनिक कहानी बताती है जो भारत में ब्रिटिश शासन के खिलाफ लड़ते हैं। राजामौली ने कहा था कि उन्होंने नाटू नाटू को एक “एक्शन सीक्वेंस” के रूप में देखा था। जिसमें दो स्वतंत्रता सेनानी एक ब्रिटिश अधिकारी को डांस के जरिये अपने घुटनों पर लाते हैं।

फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने जीता बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर॥

वही 95वें अकादमी पुरस्कारों में भारत की डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने इतिहास रचते हुए बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म का ऑस्कर जीता है। द एलिफेंट व्हिस्परर्स का निर्देशन कार्तिकी गोंसाल्विस (Kartiki Gonsalves) ने किया है। यह फिल्म दो अनाथ हाथी के बच्चों और उसकी देखभाल करने वाले बोम्मन और बेली नाम के एक कपल की कहानी पर आधारित है।

इसके साथ ही यह डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म हमेशा के लिए ऑस्कर इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस फिल्म को स्ट्रीमिंग के लिए 8 दिसंबर 2022 को नेटफ्लिक्स द्वारा विश्व स्तर पर रिलीज़ किया गया था।

इन फिल्मों को छोड़ा पीछे:

शॉर्ट फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने विश्व स्तर की दिग्गज फिल्मों को पीछे छोड़ते हुए यह अवार्ड हासिल किया है। इस अवार्ड कैटेगरी में ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ के अलावा, हॉलआउट (एवगेनिया अर्बुगाएवा और मैक्सिम अर्बुगाएव), हाउ डू यू मेजर अ ईयर (जे रोसेनब्लैट), स्ट्रेंजर एट द गेट (जोशुआ सेफ्टेल और कॉनल जोन्स) और मार्था मिशेल इफ़ेक्ट (ऐनी अल्वरग्यू और बेथ लेविसन) शामिल थी।

भारत की दावेदारी:

भारतीय फिल्मों ने इस वर्ष के ऑस्कर में कुल तीन ऑस्कर नामांकन प्राप्त किए थे। ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘RRR’ का सुपरहिट सॉन्ग ‘नाटू नाटू’ ओरिजिनल सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेट हुआ था और अब अवार्ड भी जीत चुका है। भारत की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘ऑल दैट ब्रीथ्स’ भी ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेशन हासिल किया था।

41 मिनट की इस डॉक्यूमेंट्री (द एलिफेंट व्हिस्परर्स) ने डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट सब्जेक्ट कैटेगरी में अवार्ड जीतकर भारत का नाम रोशन कर दिया है।

Leave a Reply