Uttar Pradesh

उमेश पाल हत्याकांड : माफिया अतीक अहमद को लाने के लिए साबरमती जेल पहुंची पुलिस, सड़क मार्ग से प्रयागराज लाने की तैयारी।

Umesh Pal murder: Atiq Ahmed to be shifted from Gujarat's Sabarmati jail to Prayagraj in 36 hours.

उमेश पाल हत्याकांड में नामजद माफिया अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से यूपी लाए जाने की तैयारी चल रही है। रविवार को यूपी पुलिस साबरमती जेल पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि अतीक अहमद को सड़क मार्ग से प्रयागराज लाया जाएगा।

इसके साथ ही माफिया अतीक अहमद के भाई और पूर्व विधायक अशरफ को भी बरेली जेल से प्रयागराज लाया जाएगा। दोनों से उमेश पाल हत्याकांड के बारे में पुलिस पूछताछ करेगी। हालांकि प्रयागराज के पुलिस अधिकारियों का कहना है कि उनकी पुलिस अतीक को लाने गुजरात नहीं गई है।

सड़क मार्ग से लाने की तैयारी॥

माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज सड़क मार्ग से लाया जाएगा। उसे लाने में करीब 36 घंटे का वक्त लगेग। इसके लिए पुलिस और एसटीएफ ने सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। सूत्रों के अनुसार अतीक को कभी भी पुलिस साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए निकल सकती है। यूपी लाने के बाद पुलिस प्रयागराज में उससे उमेशपाल हत्याकांड के मामले में पूछताछ करेगी।

28 मार्च को होनी है सुनवाई॥

उमेश पाल किडनैपिंग और हत्याकांड के मामले में कोर्ट को 28 मार्च को फैसला सुनाना है। इस मामले में अतीक अहमद का नाम भी शामिल है। कोर्ट ने इस मामले में फैसला पिछली सुनवाई के दौरान ही सुरक्षित रख लिया था। इसके बाद अब फैसला सुनाने के दौरान अतीक अहमद का कोर्ट में रहना जरुरी है, जिसके लिए उसे साबरमती जेल से यूपी लाया जाएगा। इसके लिए यूपी पुलिस ने कोर्ट से अतीक अहमद को वापस राज्य में लाने की इजाजत भी मांगी थी।

अतीक, अशरफ, शाइस्ता समेत कई पर दर्ज है केस॥

उमेश पाल हत्याकांड के मामले में पूर्व सांसद माफिया अतीक अहमद, उसके भाई पूर्व विधायक अशरफ, पत्नी शाइस्ता परवीन, पुत्र असद, अली, उमर, शूटर, गुलाम, साबिर, मुस्लिम गुड्डू आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। इस मामले में पुलिस अब तक दर्जन भर से अधिक लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है और आधा दर्जन से अधिक मददगारों के मकानों पर बुलडोजर चला चुकी है। यह कार्रवाई अभी जारी है।

Leave a Reply