Hint

विभूति एक्सप्रेस से 1.47 लाख वायल इंजेक्शन जब्त, हावड़ा से मंगाई गई वाराणसी, नकली होने का शक।

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के कैंट रेलवे स्टेशन पर विभूति एक्सप्रेस ट्रेन से मंगाई गई 1.47 लाख वायल (49 पेटी) दर्द निवारक इंजेक्शन को जीआरपी के जवानों ने रविवार को बरामद किया है। ये इंजेक्शन पार्सल के माध्यम से हावड़ा से वाराणसी मंगाई गए थे। इस दवा का अधिक डोज लेने पर नशे का काम करती है।

जीआरपी प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार सिंह ने बताया कि, बुलाने पर भी दवा मंगाने वाला दुकानदार नहीं आया, जिसपर पुलिस को दवा के नकली होने का भी शक है। दवा को ड्रग्स विभाग के अधिकारियों को बुलाकर सौंप दिया। इंजेक्शन के असली या नकली की जांच करने के लिए प्रयोगशाला लखनऊ में नमूना लेकर भेज दिया गया।

जीआरपी कैंट के प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली की विभूति एक्सप्रेस में बड़ी मात्रा में ड्रग्स की सप्लाई हो रही है। जीआरपी के जवान पहले से ही स्टेशन पर अपनी तैयारी किए हुए थे। मुखबिर के बताने के मुताबिक पार्सल की चेकिंग करानी शुरू किया तो 49 पेटी दर्द निवारक इंजेक्शन लगाने की दवा बरामद हुई।

ये दवा हावड़ा के एक कंपनी से मंगाई गई है, जिसे दुर्गाकुंड स्थित एक दुकानदार ने आर्डर देकर मंगाया है। इसकी बुकिंग 23 मार्च को पार्सल के माध्यम हुई थी। इसकी सूचना ड्रग्स विभाग के अधिकारियों को दी गई।

मौके पर पहुंचे ड्रग्स इंस्पेक्टर चंद्रेश द्विवेदी ने बताया कि दर्द होने पर इस दवा का इंजेक्शन के सहारे लेने पर आराम मिलता है, लेकिन अधिक डोज होने पर यह नशे का भी काम करती है। जांच की जा रही है, रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बरामद दवा की कीमत करीब 11 लाख 76 हजार रुपये बताई जा रही है।

Exit mobile version