Social Media

न्यूयॉर्क टाइम्स ने नहीं दी फीस, एलन मस्क ने हटाया कंपनी का ब्लू टिक।

New York Times loses Twitter blue tick after it refuses to pay for paid verification.

सैन फ्रांसिस्को। उद्योगपति एलन मस्क की अगुवाई वाले सोशल मीडिया मंच ट्विटर ने अखबार ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ के प्रमुख अकाउंट से ‘ब्लू टिक’ हटा दिया है। ट्विटर का ‘ब्लू टिक’ किसी व्यक्ति या संगठन के खाते की प्रामाणिकता को सत्यापित करता है। मस्क ने ‘ब्लू टिक’ प्राप्त उपयोगकर्ताओं के लिए यह सेवा बरकरार रखने के लिए भुगतान के वास्ते शनिवार की समय सीमा निर्धारित की थी।

इसके तहत, सेवा के लिए भुगतान नहीं करने की सूरत में ‘ब्लू टिक’ हटा दिया जाएगा। ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने बृहस्पतिवार को कहा था कि वह अपने संस्थागत खातों के सत्यापन के लिए ट्विटर को भुगतान नहीं करेगा। इससे पहले मस्क ने ट्वीट किया था कि न्यूयॉर्क टाइम्स का ‘ब्लू टिक’ हटा दिया जाएगा।

Leave a Reply