Bollywood

65 साल पुराने बनारसी पटोला से बनी ड्रेस पहने दिखीं प्रियंका, बनाने में लगे छह महीने, जानें खासियत।

Priyanka Chopra's Fusion Ensemble Took 6 Months To Craft It From A 65-Year-Old Banarasi Patola Sare.

मुंबई। नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के लॉन्चिंग कार्यक्रम में दूसरे-तीसरे दिन भी सितारों का जमावड़ा देखने को मिला, तो वहीं प्रियंका चोपड़ा के लुक ने एक बार फिर हर किसी का ध्यान खींच लिया। ‘इंडिया इन फैशन’ इवेंट में प्रियंका विंटेज आउटफिट पहनकर पहुंची थीं, जिसकी खासियत आपको हैरान कर सकती है। निक जोनस और पीसी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। उन्होंने खुद अपनी कुछ फोटोज पोस्ट करके आउटफिट की स्पेशलिटी के बारे में बताया है।

प्रियंका चोपड़ा अंबानी फैमिली के इवेंट में फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल का डिजाइन किया हुआ आउटफिट पहनकर पहुंची थीं, जिसे गॉर्जियस साड़ी से बनाया गया था। उन्होंने एक ब्रोकेड बनारसी सिल्क साड़ी को चुना था, जिसके साथ बस्टियर ब्लाउज मैच किया था। पीसी के इस फैशन सेंस ने हर किसी को इंप्रेस कर दिया। दरअसल, ये अटायर इसलिए खास था क्योंकि इसे 65 साल पुरानी विंटेज बनारसी ब्रोकेड साड़ी से तैयार किया गया था।

प्रियंका की साड़ी को बनाने में लगे 6 महीने॥

इस ब्यूटीफुल आउटफिट को सिल्वर के थ्रेड से बनी 65 साल पुरानी बनारसी पटोला (ब्रोकेड) साड़ी और खादी सिल्क से तैयार किया गया था, जिस पर सोने की इलेक्ट्रोप्लेटिंग की गई थी। साड़ी पर बुनाई के नौ रंगों का मिश्रण नजर आ रहा था, जिसे रिफ्लेक्ट करने के लिए इसे बस्टियर के साथ पेयर किया था। जिस परसीक्वन की होलोग्राफिक शीट नजर आ रही थी।

वाराणसी के क्राफ्ट कल्स्टर में विंटेज टेक्सटाइल के साथ इस मास्टरपीस साड़ी को बनाने में जिजाइनर अमित और उनकी टीम को लगभग 6 महीने का वक्त लगा।

प्रियंका ने इस खूबसूरत आउटफिट को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कैरी किया था। वहीं अपने लुक को कम्पलीट करते हुए पीसी ने बुलगारी का चोकर नेकलेस, स्टेटमेंट रिंग्स, डायमंड ईयर स्टड्स और एम्बेलिश्ड होलोग्राफिक हाई हील्स पहनी थीं। बालों को साइड-पार्टेड करते हुए खुला छोड़ा था। सिल्वर आई शैडो, ग्लौसी मॉव लिप शेड, विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा, कॉन्टोर चीकबोन्स, डेवी बेस और बीमिंग हाईलाइटर से राउंड-ऑफ किया था।

Leave a Reply