इंडियन टेलीविजन के लोकप्रिय सिगिंग रियल्टी शो ‘इंडियन आइडल-13’ में जीत की ट्रॉफी हासिल करने के बाद सिंगर ऋषि सिंह ने आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात की। ये मुलाकात लोकभवन में हुई, जहां ऋषि अपनी जीती हुई ट्रॉफी लेकर पहुंचे थे। सीएम योगी ने उन्हें जीत की बधाई दी। जिसकी तस्वीरें भी सामने आई हैं। इस तस्वीर में सीएम योगी और ऋषि दोनों ट्रॉफी को पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं।

ऋषि सिंह रामनगरी अयोध्या के रहने वाले हैं। ऋषि केवल 19 साल के हैं। ऋषि ने जब इंडियन आइडल के खिताब को अपने नाम किया तो सीएम योगी ने भी उन्हें बधाई दी थी और उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं थी।
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने के बाद ऋषि सिंह ने अपनी खुशी जाहिर की है। उन्होंने योगी जी के साथ दो तस्वीरें शेयर की हैं और साथ में कैप्शन लिखा है- हमारे उत्तरप्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री @myogi_adityanath जी से उनका आशीर्वाद मिला और बहुत ढेर सारी शुभकामनाएं मिलीं।
सीएम योगी ने दी बधाई॥
यूपी के सीएम ने इससे पहले ट्विटर पर कहा कि अयोध्या के रहने वाले ऋषि सिंह को बधाई। उन्होंने कहा कि उनकी समर्पित उपलब्धि पर उत्तर प्रदेश सहित पूरे संगीत जगत को गर्व है। उन्होंने आगे कहा कि, ‘मां सरस्वती की कृपा उन पर बनी रहे, उनकी स्वर्णिम सफलता निरंतर बनी रहे, यही कामना करते हैं।’
इंडियन आइडल 13 ट्रॉफी जीतने के अलावा, ऋषि सिंह को एक नई कार और 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया। सिंगिंग रियलिटी शो के विजेता के रूप में अपना नाम घोषित किए जाने के तुरंत बाद ऋषि टूट गए थे। रविवार रात कोलकाता की देबोस्मिता रॉय को फर्स्ट रनर-अप घोषित किया गया, जबकि जम्मू-कश्मीर के चिराग कोतवाल को थर्ड रनर-अप घोषित किया गया।