CityUP Newsजुर्म

यूपी- 27 भेड़ों को लूटने वाला एक आरोपी कानपुर से गिरफ्तार, तीन की तलाश जारी।

One arrested for looting 27 sheep in UP's Kanpur.

कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में शिवपुरी के अमोला थाना क्षेत्र के सिरसोद गांव में 2 अप्रैल की रात एक भेड़ पालक के बाड़े से हथियारबंद बदमाश भेड़ पालक के साथ मारपीट करते हुए भेड़ों को लोडिंग सहित कार में भरकर ले गए थे। पुलिस ने आज इस लूटकांड का खुलासा करते हुए एक आरोपी को कानपुर से गिरफ्तार कर 5 भेड़ सहित कार को भी बरामद किया है। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। 3 अप्रैल को राजकुमार पुत्र काशीराम पाल ने इसकी शिकायत अमोला थाने में दर्ज कराई थी।

ये हैं पूरा मामला॥

सिरसौद निवासी राजकुमार पाल ने बताया था कि 2 अप्रैल की रात लगभग 3:00 बजे हथियारबंद बदमाश उसके बारे में घुस आए थे उस समय मैं और मेरा मामा अक्कूराम पाल सो रहे थे इसी दौरान हथियारबंद बदमाशों ने हम दोनों को बंधक बना लिया था मेरे मामा द्वारा विरोध करने पर बदमाशों ने उनके साथ जमकर मारपीट कर दी थी। इसके बाद हथियारबंद बदमाश 27 भेड़ों को कार सहित लोडिंग वाहन में भरकर मौके से फरार हो गए थे।

CCTV फुटेज से मिला सबूत॥

भेड़ों की लूट की शिकायत दर्ज करने के बाद अमोला थाना पुलिस लगातार बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला था। उक्त सीसीटीवी के फुटेज में लुटेरे करेरा की ओर जाते हुए दिखाई दिए थे इसके बाद पुलिस ने तमाम पेट्रोल पंप, टोल टैक्स, बैरियर के सीसीटीवी को खंगाला जिसमें पुलिस को अहम सुराग मिले।

शिवपुरी पुलिस मुखबिर से सूचना मिली थी कि बदमाश उत्तर प्रदेश के कानपुर के रहने वाले हैं। पुलिस ने टीम को उत्तर प्रदेश के कानपुर के लिए रवाना किया था जहां पुलिस ने कानपुर के पनकी पावर हाउस के पास से गोलू उर्फ महेश जाटव को गिरफ्तार कर लिया।

जीजा-साले ने बना रखी थी गैंग॥

पकड़े गए बदमाश गोलू उर्फ महेश जाटव ने बताया कि सिरसौद गांव में भेड़ों की लूट की वारदात को अंजाम हमारे गैंग द्वारा दी गई है। इस वारदात में उसके जीजा अमित जाटव और जीजा के दोस्त बाबू खान, धीरू उर्फ धीरज सहयोगी थे। शिवपुरी एसपी रघुवंश सिंह भदौरिया ने बताया कि आरोपी के पास से पांच पेड़ों के बरामद कर लिए हैं साथ ही एक मारुती आर्टिका कार को भी व्यक्त किया है अन्य फरार तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Leave a Reply