InternationalNational

बांग्लादेश के घरों में पहुंची अडानी की बिजली, गोड्डा जिले से शुरू हुई सप्लाई।

Adani’s Godda plant starts power supply to Bangladesh.

विभिन्न क्षेत्रों में कारोबार करने वाले अडानी समूह Adani Group की बिजली कंपनी अडानी पावर लिमिटेड ने पड़ोसी देश बांग्लादेश को आपूर्ति Adani Bangladesh Power Supply की शुरुआत कर दी है। कंपनी ने इसके लिए झारखंड के गोड्डा जिले में एक थर्मल पावर प्लांट लगाया है। इससे पड़ोसी देश के यहां बिजली आपूर्ति की स्थिति में काफी सुधार आने की उम्मीद की जा रही है।

अभी भेजी जा रही इतनी बिजली॥

अडानी समूह की ओर से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि अडानी पावर लिमिटेड ने झारखंड के गोड्डा जिले में 800 मेगावाट की पहली अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर जेनरेशन यूनिट लगाई है। इसके साथ ही कंपनी ने बांग्लादेश को 748 मेगावाट बिजली की आपूर्ति शुरू कर दी है। कंपनी ने कहा कि गोड्डा से भेजी जा रही बिजली से पड़ोसी देश में स्थिति सुधरेगी, साथ ही महंगे तरल ईंधन से बनने वाली महंगी बिजली से भी बांग्लादेश को राहत मिलेगी और अंतत: वहां खरीदी जा रही बिजली की औसत लागत में कमी आएगी।

इन क्षमताओं से लैस पहला प्लांट॥

अडानी पावर लिमिटेड के सीईओ एसबी ख्यालिया ने कहा, “भारत और बांग्लादेश के पुराने संबंधों के हिसाब से गोड्डा पावर प्लांट रणनीतिक महत्व रखने वाली संपत्ति है। यह बांग्लादेश में बिजली आपूर्ति को आसान बनाएगा और वहां के उद्योगों व पारिस्थितिकी की प्रतिस्पर्धिता को बढ़ाएगा। यह भारत के साथ-साथ पूरे दक्षिण-पूर्वी क्षेत्र में लगने वाला सबसे दक्ष और पर्यावरण के अनुकूल थर्मल पावर प्लंट होने जा रहा है। यह अपनी श्रेणी में दुनिया के सबसे अच्छे प्लांट में से एक होगा। यह देश का पहला पावर प्लांट है, जिसने पहले दिन 100 फीसदी फ्लू गैस डिसल्फराइजेशन (Flue Gas Desulphurization), एससीआर (SCR) और जीरो वाटर डिस्चार्ज के साथ परिचालन शुरू किया है।”

साढ़े छह साल पहले हुआ करार॥

बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड ने नवंबर 2017 में अडानी पावर लिमिटेड की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी अडानी पावर झारखंड लिमिटेड के साथ लंबी अवधि का बिजली खरीद अनुबंध किया था। यह अनुबंध गोड्डा में बनने वाली 8-8 सौ मेगावाट क्षमता वाली दो अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर जेनरेशन यूनिट से 1,496 मेगावाट बिजली की खरीद करने को लेकर था।

जल्द शुरू होगी दूसरी यूनिट॥

अडानी पावर लिमिटेड पहले ही भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट बिजली कंपनी बन चुकी है। कंपनी ने बांग्लादेश के साथ हुए समझौते के तहत ही गोड्डा में अपनी पहली पहली अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर जेनरेशन यूनिट की शुरुआत की है। कंपनी ने जल्दी ही 800 मेगावाट क्षमता की दूसरी अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल थर्मल पावर जेनरेशन यूनिट की शुरुआत करने की उम्मीद जाहिर की है।

Leave a Reply