Bollywood

मेबलिन की ब्रांड एंबेसडर बनी सुहाना खान, पापा शाहरुख ने दी बधाई।

Shah Rukh Khan congratulates ‘beta’ Suhana Khan on becoming Maybelline brand ambassador.

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान इन दिनों खास वजह को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। सुहाना हाल ही में फेमस ब्यूटी ब्रांड Maybelline की ब्रैंड एम्बेसडर बन गई हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर शाहरुख खान ने बधाई दी है।
उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर सुहाना की जमकर तारीफ की है।

शाहरुख खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर Maybelline के लॉन्च इवेंट से सुहाना का एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में सुहाना ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर स्टेज पर माइक लिए स्पीच दे रही हैं और रेड कलर के को-ऑर्ड सेट में बेहद ग्लैमरस लग रही हैं।

इस वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने बेटी की जमकर तारीफ की और कैप्शन में लिखा, ‘Maybelline के लिए बधाई बेटा। अच्छा पहनावा…बहुत अच्छा बोला… वेल डन। तुम्हारी अच्छी परवरिश का मैं थोड़ा सा क्रेडिट लेना चाहूंगा। लव यू माय लिटिल लेडी इन रेड।’ फैंस किंग खान के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

गौरतलब है कि, शाहरुख खान को हाल ही में फिल्म पठान में देखा गया था, जिसने देश और विदेश में धांसू कमाई की। अब एक्टर जल्द ही फिल्म डंकी में नजर आएंगे, जिसका फर्स्ट पोस्टर भी आउट हो चुका है।

Leave a Reply