BiharPolitics

‘यूपी में अतीक जी का नहीं, कानून का जनाजा निकला है’ अतीक अहमद की हत्या पर बोले तेजस्वी यादव।

Not 'Atiq Ji's' funeral but of law and order in UP: Tejashwi Yadav's comment stokes row.

पटना। प्रयागराज में पुलिस हिरासत में अतीक अहमद और अशरफ की हत्या पर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि यूपी में अतीक का नहीं, कानून का जनाजा निकला है। तेजस्वी ने कहा कि अतीक की हत्या स्क्रिप्टेड है। यह सब कुछ सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किया गया है।

अतीक अहमद की ह्त्या पर बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, अपराधी और अपराध से मेरी कोई सहानुभूति नहीं है, लेकिन देश में कानून है। अपराध का खात्मा होना चाहिए तो उसके लिए कोर्ट और कानून है। हमारे देश के प्रधानमंत्री के हत्यारों का भी ट्रायल हुआ और सजा मिली। इस दौरान तेजस्वी ने अतीक अहमद को ‘अतीज जी’ से संबोधित करते हुए कहा, उत्तर प्रदेश में ‘अतीक जी’ का नहीं बल्कि कानून का जनाजा निकला है।

यूपी में सबसे ज्यादा कस्टोडियल मौतें: तेजस्वी

बिहार के डिप्टी सीएम ने कहा, “उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कस्टोडियल मौतें हुई है। यह सब कुछ सस्ती लोकप्रियता पाने के लिए किया गया है। जानते हैं कि उत्तर प्रदेश में किस तरीके का शासन चल रहा है। अगर विपक्षी राज्य में अगर ऐसी हत्या हुई होती तो कोई खामोश नहीं रहता। अतीक अहमद की हत्या स्क्रिप्टेड है। अपराध और अपराधी को खत्म करने का तरीका है।”

महबूबा मुफ्ती बोलीं- पुलिस कस्टडी में हत्या से उठते हैं सवाल॥

तेजस्वी के साथ ही जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी अतीक की हत्या पर निशाना साधा है। महबूबा ने कहा कि मैं जानती हूं कि अतीक अहमद कोई फरिश्ता नहीं था, लेकिन पुलिस हिरासत में जिस तरह से उन्हें और उनके भाई को गोली मारी गई, उससे कई सवाल खड़े होते हैं। उत्तर प्रदेश में जंगल राज है। मुझे लगता है कि पुलवामा आतंकी हमले और भ्रष्टाचार पर सत्यपाल मलिक के खुलासों से लोगों का ध्यान हटाने के लिए हत्या की गई है।

Leave a Reply