सूरत। आम आदमी पार्टी के बड़े नेता गोपाल इटालिया को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। कुछ ही देर बाद इटालिया को कोर्ट से जमानत भी मिल गई। यह गिरफ्तारी सूरत क्राइम ब्रांच ने की थी। इटालिया अभी आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एवं महाराष्ट्र सह प्रभारी के पद पर हैं। गोपाल इटालिया पर गुजरात विधानसभा चुनाव के समय पर केस दर्ज हुआ था।
इटालिया पर आरोप है कि उन्होंने गुजरात गृह मंत्री हर्ष संघवी के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी। हर्ष संघवी को इटालिया ने ड्रग्स संघवी कहा था। इसी मामले पर इटालिया पर कार्रवाई की गई। गोपाल इटालिया को सूरत कोर्ट से जमानत मिली ह।
गुजरात में बीजेपी के लोग हैं डरे हुए: इटालिया
जमानत मिलने के बाद इटालिया ने कहा कि मेरा मामला कोर्ट में जमानती था। इसलिए मुझे जाने दिया गया। आम आदमी पार्टी ने गुजरात में पिछले चुनाव में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। जो किस बीजेपी का गढ़ माना जाता है। इसलिए बीजेपी के लोग यहां डरे हुए हैं।
केजरीवाल ने बीजेपी पर साधा निशाना॥
गोपाल इटालिया की गिरफ्तारी पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि गुजरात में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से बीजेपी पूरी तरह से बौखलाई हुई है। इसलिए बीजेपी ने हमारे नेता इटालिया को गिरफ्तार करवा लिया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी का मकसद है कि किसी भी तरह हमारी पार्टी को खत्म कर दिया जाए। आम आदमी पार्टी से बीजेपी इतना डरी हुई है कि सभी को एक-एक कर जेल में डाल देंगे।
बता दें कि गोपाल इटालिया की विवादित टिप्पणी पर वाले बीजेपी कार्यकर्ता प्रताप विरजीभाई चोडवाडिया ने केस दर्ज किया था। यह केस 2 सितंबर 2022 को उमरा थाने में दर्ज किया गया था। तब से ही यह मामला चला आ रहा था। इसी मामले पर इटालिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कुछ ही देर बाद उन्हें जमानत भी मिल गई।