लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को प्रदेश के 10 नगर निगमों के लिए मेयर पद के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। दो चरणों में होने वाले यूपी नगर निकाय चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने लगभग अपने-अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। सोमवार को दोपहर बाद बसपा ने मेयर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है।
दरअसल 17 अप्रैल को पहले चरण के नामांकन का आखिरी दिन है। भाजपा ने एक दिन पहले यानि रविवार की देर शाम को मेयर और नगर पालिका उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी लेकिन बसपा ने उस समय मेयर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है जब पहले चरण के नामांकन दाखिल करने को महज कुछ घंटे ही बचे हैं। बसपा ने आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, झांसी, सहारनपुर, लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज, मुरादाबाद और गोरखपुर में अपना उम्मीदवार उतार दिया है।
बसपा ने इन्हें दिया टिकट॥
- आगरा से लता
- मथुरा-वृंदावन से राजा मोहतासिम अहमद
- लखनऊ से शाहीन बानो
- वाराणसी से सुभाष चंद्र माझी
- प्रयागराज से सईद अहमद
- मुरादाबाद से मोहम्मद यामीन
- गोरखपुर से नवल किशोर नाथानी (अग्रवाल)
- फिरोजाबाद से रुखसाना बेगम
- झांसी से भगवान दास फुले
- सहारनपुर से खादिजा मसूद