West Bengal

ममता बनर्जी बोलीं- अगर साबित हुआ कि मैंने TMC के राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे को लेकर अमित शाह को फोन किया तो दे दूंगी इस्तीफा।

Will resign if…: Mamata Banerjee over TMC's national status: .

तृणमूल कांग्रेस से राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा छीने जाने के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को लेकर भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी के दावे पर मंगलवार को बयानबाजी जारी रही। ममता ने सुवेंदु पर पलटवार करते हुए कहा कि अगर साबित हुआ कि मैंने टीएमसी के राष्ट्रीय पार्टी के दर्जे को लेकर अमित शाह को फोन किया तो मैं इस्तीफा दे दूंगी। मेरी पार्टी का नाम ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस बना रहेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा सत्ता में है इसलिए जो चाहे करती है। वे यह नहीं समझते कि सत्ता अस्थायी होती है, कुर्सी आती जाती है, लेकिन लोकतंत्र हमेशा कायम रहेगा। संविधान हमेशा के लिए जारी रहेगा, इसमें कुछ संशोधन हो सकते हैं। इस संविधान पर बुलडोजर नहीं चलाया जा सकता है। इसलिए वे (भाजपा) आगामी 2024 का चुनाव नहीं जीतेंगे। भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में 200 सीटों का आंकड़ा पार नहीं कर पाएगी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुकुल रॉय को लेकर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मुकुल रॉय भाजपा से विधायक हैं और यह पूरी तरह से उन पर निर्भर है। आपको उनके बेटे सुभ्रांशु से पूछना चाहिए जिन्होंने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई है, जो बहुत गंभीर है। यह एक बहुत छोटा मुद्दा है, हमें परवाह नहीं है।

Leave a Reply