Covid 19National

फिर बढ़ रहा कोरोना, 24 घंटे में सामने आए 12 हजार से अधिक मामले, 42 की गई जान।

India logs over 12k fresh Covid cases, 42 more deaths.

नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में एक बार फिर तेजी से बढ़ोतरी होने लगी है। हर दिन कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे है। भारत में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 12 हजार से अधिक मामले सामने आए है। ये आंकड़े बेहद ही चौंकाने वाले है। साथ ही सतर्कता बरतने के लिए तैयार रहने वाले है।

एक्टिव मामले हुए 67 हजार से अधिक॥

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक कोविड-19 के 12,193 नए मामले सामने आये और इसके साथ ही उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 67,556 हो गयी। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह आठ बजे तक अद्यतन आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण से 42 और लोगों की मौत हो गई जिससे मृतक संख्या बढ़कर 5,31,300 हो गयी। बता दें कि इससे एक दिन पूर्व एक्टिव मामलों की संख्या 66,170 थी जो अब बढ़ गई है।

इन मृतकों में केरल द्वारा मौत के आंकड़ों का पुनर्मिलान करने के बाद जोड़े गए 10 और मामले भी शामिल हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार, कोविड-19 के मामलों की संख्या 4,48,81,877 हो गयी है। उपचाराधीन मरीजों की संख्या संक्रमण के कुल मामलों का 0.15 प्रतिशत है जबकि कोविड-19 से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 98.66 फीसदी दर्ज की गयी।

इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,42,83,021 हो गयी है जबकि मृत्यु दर 1.18 प्रतिशत है। मंत्रालय के अनुसार, देशव्यापी कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान के तहत अभी तक 220.66 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। इसमें 102.74 करोड़ से अदिक लोगों को पहली डोज लग गई है वहीं दूसरी डोज 95.19 करोड़ लोगों को लगी है। वहीं प्रीकॉशन डोज लेने वालों की संख्या 22.72 करोड़ से अधिक पहुंच गई है।

Leave a Reply