अमृतपाल सिंह को पंजाब के मोगा जिले से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को गिरफ्तार कर लिया है। अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद उनके माता-पिता का बयान सामने आया है। अमृतपाल की माता ने कहा कि उनका बीटा शेर है और उन्हें उसपर गर्व है। उन्होंने कहा कि उन्हें सुबह पता चला कि उनके बेटे ने गिरफ्तारी दे दी है और वह पूरे सिखी सरूप में है। उससे जल्द मिलने आएंगे। इसके साथ ही अमृतपाल की माता ने उनकी बहू को एयरपोर्ट पर रोके जाने के मामले को लेकर कहा कि यह निंदनीय है।
वहीं गिरफ्तारी को लेकर अमृतपाल के पिता का भी बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि उनके बेटे ने कोई गलत काम नहीं किया है और वह उसके लिए केस लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि वह इस बात को लेकर बहुत खुश हैं कि उनका बेटा पूरे सिखी सरूप में है। इसके साथ ही उसके पिता ने कहा कि उन्हें किसी बात की कोई परवाह नहीं है ऐसे झूठे केस पुलिस हर किसी पर डालती रहती है।
उसके पिता तरसेम सिंह ने कहा कि उसके बेटे के मिशन को आगे बढ़ाया जाना चाहिए। इसके लिए उन्होंने लोगों से खास अपील भी की है। उन्होंने कहा कि उनका बेटा नशे के खिलाफ लड़ रहा है। मेरा संगत और सिख समुदाय के लोगों से अनुरोध है कि मेरे बेटे के मिशन को आगे बढ़ाए। ड्रग्स के खतरे को रोकने के लिए मेरा बेटा लड़ रहा है। टीवी के जरिए हमें पता चला कि उसने सरेंडर कर दिया है। इतने दिनों तक उसने परिवार से भी कोई संपर्क नहीं किया था। उन्होंने कहा कि आपने देखा होगा कि मीडिया में जो उसे लेकर तस्वीरें वायरल की गई है वो सही नहीं था। वो सिख पोशाक पहनता है।
परिवार चाहता था सरेंडर करे अमृतपाल॥
उन्होंने कहा कि हम चाहते थे कि अमृतपाल सरेंडर कर दे क्योंकि उसकी कारण कई लोगों को परेशान किया जा रहा था। हम लोगों को ड्रग्स के खतरे से बचाने के लिए दिन रात काम कर रहा था। परिवार के अन्य सदस्यों का कहना है कि परिवार उनकी गिरफ्तारी के बाद अब कानूनी लड़ाई लड़ेगा। वो पुलिस हिरासत में है मगर उसने लंबे समय तक परिवार से संपर्क नहीं किया था।
अमृतपाल पहुंचा डिब्रूगढ़॥
पंजाब से अमृतपाल सिंह को लेकर एक विशेष विमान रविवार को असम के डिब्रूगढ़ हवाई अड्डे पहुंचा, जहां से खालिस्तान समर्थक अलगाववादी को केंद्रीय कारागार ले जाया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि पंजाब पुलिस ने रविवार सुबह सिंह को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उसे पंजाब के बठिंडा से विशेष विमान के जरिए यहां लाया गया। इस संबंध में एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘उसे (अमृतपाल को) लेकर विमान अपराह्न दो बजकर 20 मिनट पर पहुंचा। आवश्यक औपचारिकताओं के बाद उसे एक सुरक्षा काफिले के बीच डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार ले जाया जाएगा।’’
डिब्रूगढ़ यातायात पुलिस से हवाई अड्डे से जेल तक 15 किलोमीटर लंबे रास्ते को बाधा मुक्त रखने को कहा गया है। सादे कपड़ों में पुलिसकर्मियों के अलावा एक विशेष दल को भी तैनात किया गया है। पंजाब पुलिस ने अमृतपाल को रविवार सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर रोडे गांव से गिरफ्तार कर लिया। वह एक महीने से अधिक समय से फरार था। उसके नौ सहयोगी इस समय डिब्रूगढ़ केंद्रीय कारागार में बंद हैं। ‘वारिस पंजाब दे’ (डब्ल्यूपीडी) के चार सदस्यों को 19 मार्च को यहां लाए जाने के बाद से जेल परिसर और उसके आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है।