Covid 19National

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,282 नए केस दर्ज, 14 और लोगों की मौत।

India reports 4,282 new coronavirus cases in last 24 hours.

नई दिल्ली। देश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण कs 4,282 नए मामले सामने आए वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 47,246 रह गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकडों से यह जानकारी मिली है। सुबह आठ बजे के अद्यतन आंकडों के अनुसार संक्रमण से 14 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,547 हो गई है। वहीं, संक्रमण से मौत के आंकड़ों का पुन:मिलान करते हुए केरल ने वैश्विक महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों की सूची में छह नाम और जोड़े हैं। रविवार को देश में संक्रमण के 5,874 मामले सामने आए, वहीं उपचाराधीन मरीजों की संख्या 49,015 थी।

सोमवार को दैनिक संक्रमण दर 4.92 प्रतिशत रही वहीं साप्ताहिक संक्रमण दर चार प्रतिशत रही। कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले 4.49 करोड़ पर पहुंच गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार उपचाराधीन मामले संक्रमण के कुल मामलों का 0.11 प्रतिशत है वहीं संक्रमण से ठीक होने की राष्ट्रीय दर 98.71 प्रतिशत है। आंकडों के अनुसार संक्रमण से ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 4,43,70,878 हो गई है। मंत्रालय की वेबसाइट के अनुसार देशव्यापी टीकाकरण अभियान की शुरुआत से अब तक टीकों की कुल 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं।

गौरतलब है कि भारत में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी। संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे। देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे। चार मई 2021 को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। पिछले साल 25 जनवरी को संक्रमण के कुल मामले चार करोड़ के पार चले गए थे।

Leave a Reply