PunjabState

भगवंत मान का पूर्व सीएम पर बड़ा आरोप, ‘चन्नी के भतीजे ने सरकारी नौकरी के लिए खिलाड़ी से 2 करोड़ रुपये मांगे थे’

Ex-CM Channi's nephew sought Rs 2 cr bribe from IPL player: Bhagwant Mann.

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आज बुधवार को पूर्व पर बड़ा आरोप लगाया है. मुख्यमंत्री मान ने पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के सीएम रह चुके चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे जशन पर एक आईपीएल खिलाड़ी दो करोड़ रुपए मांगने का दावा किया है. आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया कि उनके पूर्ववर्ती चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे ने सरकारी नौकरी दिलाने में मदद के लिए क्रिकेटर जस इंदर सिंह से दो करोड़ रुपए मांगे थे.

मान ने 22 मई को चन्नी के भतीजे जशन पर आरोप लगाए थे, लेकिन क्रिकेटर का नाम उजागर नहीं किया था. लेकिन आज उन्होंने संवाददाता सम्मेलन में जस इंदर सिंह और उनके पिता मनजिंदर सिंह को पेश किया. मान ने कहा कि जस इंदर सिंह इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम पंजाब किंग्स इलेवन में शामिल थे, जिसे अब पंजाब किंग्स कहा जाता है, हालांकि वह कोई मैच नहीं खेल पाए थे.

मान ने चन्नी के साथ मनजिंदर सिंह की तस्वीरें भी दिखाईं. हालांकि इस मामले पर चन्नी की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. इससे पहले उन्होंने मान के दावों को खारिज कर दिया था. मान ने दावा किया कि जस इंदर सिंह और उनके पिता ने यहां पंजाब भवन में चन्नी से मुलाकात की थी. चन्नी ने उनसे कहा था कि उनका काम हो सकता है.

मान ने कहा कि पिता-पुत्र को चन्नी के भतीजे जशन से मिलने के लिए कहा गया था. इससे पहले, मान ने कहा था कि जब वह इंडियन प्रीमियर लीग का मैच देखने के लिए हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में थे, तो पंजाब के एक क्रिकेटर से मिले थे और क्रिकेट ने बताया था कि उसने खेल कोटे के तहत सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया था.

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि क्रिकेटर ने उन्हें बताया था कि वह जशन से मिला था और जशन ने उसे आश्वासन दिया था कि उसे नौकरी मिल जाएगी, लेकिन इसके लिए पैसे देने होंगे. मान ने कहा था, खिलाड़ी ने चन्नी के भतीजे को दो लाख रुपये दिए, इसपर भतीजे ने खिलाड़ी को गाली बकते हुए कहा कि दो लाख रुपए नहीं दो करोड़ रुपए देने होंगे.

Leave a Reply