आईपीएल 2023 के 43वें मैच में आरसीबी ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को 18 रन से हरा दिया, लेकिन इस मैच के बाद मैदान पर बेहद गहमा-गहमी देखी गई जब विराट कोहली और लखनऊ के कोच गौतम गंभीर एक-दूसरे से भिड़ते हुए नजर आए। दरअसल इस मैच में आरसीबी ने सिर्फ 126 रन 20 ओवर में 9 विकेट पर बनाए थे, लेकिन लखनऊ की टीम अपने घरेलू मैदान पर इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर पाई और 19.5 ओवर में 108 रन पर ही सिमट गई।
मैच के बाद विराट कोहली और गौतम गंभीर में हुई भिड़ंत॥
मैच के बाद जब आरसीबी के खिलाड़ी लखनऊ की टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिला रहे थे उसी दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर एक-दूसरे से भिड़ गए, हालांकि दोनों ने पहले एक-दूसरे से हाथ भी मिलाया था। दोनों के बीच कुछ गरम बातचीत हुई और आगे कुछ और होता उससे पहले अमित मिश्रा, केएल राहुल साथ ही वहां पर खड़े दोनों ही टीमों के अन्य खिलाड़ियों को दोनों को एक-दूसरे से अलग कर दिया।
हालांकि इस बातचीत के दौरान कोहली और गंभीर की शारीरिक भाषा से लग रहा था कि दोनों बेहद गुस्से में हैं और जब कोहली उनसे दूर हुए तब भी उनके चेहरे पर गुस्सा साफ तौर पर दिख रहा था। कोहली और गंभीर के बीच हुए इस झड़प से पहले कोहली और लखनऊ के खिलाड़ी नवीन-उल-हक के बीच भी गहमागहमी हुई थी।
कोहली ने दी सफाई, लिखा- हम जो सुनते हैं वह सच नहीं होता
इस मैच के बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम में एक स्टोरी लगाई है, जिसे उनकी सफाई के रूप में देखा जा रहा है। इस स्टोरी में लिखा है “हम जो भी सुनते हैं, वह तथ्य नहीं एक राय होती है। हम जो भी देखते हैं, वह सच नहीं एक नजरिया होता है।” विराट ने इसके साथ ही नीचे मार्कस ऑरेलियस का नाम भी लिखा है, जिससे पता चलता है कि यह वाक्य पूर्व रोमन सम्राट मार्कस ऑरेलियस का है। इसके अलावा विराट कोहली ने अपनी डीपी भी बदल दी है। नई डीपी में वह पत्नी अनुष्का के साथ दिख रहे हैं।
केएल राहुल हुए इंजर्ड॥
इस मैच की शुरुआत में ही लखनऊ के कप्तान केएल राहुल फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे और वो इसके बाद कप्तानी करने के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे। उनकी जगह टीम की कप्तानी क्रुणाल पांड्या ने की थी। हालांकि केएल राहुल दूसरी पारी में बल्लेबाजी के लिए 11वें नंबर पर उतरे, लेकिन चोट की वजह से ना तो वो शॉट खेल पा रहे थे और ना ही उनके पांंव में मूवमेंट दिख रहा था। उन्होंने इस मैच में तीन गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले ही नाबाद पवेलियन लौट गए। इस मैच में लखनऊ की टीम ने इस सीजन का सबसे कम स्कोर बनाया जबकि इससे पहले वाले मुकाबले में इस टीम ने इस सीजन का बेस्ट स्कोर बनाया था।