Varanasi news

वाराणसी- तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने ऑटो चालक को मारी टक्कर, बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत।

Speeding tractor hit auto driver in Varanasi, dead

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में चौबेपुर क्षेत्र उमरहां बाजार के पास शनिवार की रात आठ बजे ई रिक्शा चालक सुरेंद्र पटेल (45 वर्ष) पुत्र लालचन्द्र पटेल निवासी ग्राम बरियासनपुर की सड़क हादसे में मौत हो गई। ई रिक्शा चालक सुरेंद्र पटेल ई रिक्शा लेकर उमरहां बाजार से विपरीत दिशा से डुबकियां बाजार जा रहा था। तभी तेज रफ़्तार से वाराणसी की तरफ जा रहे ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी।

जिससे ई-रिक्शा चालक के सिर में गंभीर चोट लगने से काफी रक्तस्राव होने लगा। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एम्बुलेंस मंगाई और पं दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल ले जाया गया। लेकिन हालत नाज़ुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें ट्रामा सेंटर भेज दिया । जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक दो भाई तीन बहन हैं। सबसे बड़ा मृतक सुरेंद्र पटेल ही था। उसकी शादी हुई थी लेकिन कोई संतान नहीं थी।

Leave a Reply