Uttar PradeshUttarakhandदुःखद

यूट्यूबर अगस्त्य चौहान की दर्दनाक मौत, वीडियो शूट करते हुए 300 की स्पीड में चलाने लगा बाइक, कंट्रोल खोते ही डिवाइडर से टकराई।

Famous bike rider and YouTuber Agastya Chauhan dies in tragic road accident.

अलीगढ़। यूपी के अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेस वे पर रेसिंग बाइक सवार यूट्यूबर की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। यूट्यूबर अगस्त चौहान यमुना एक्सप्रेस वे पर अपने कावासाकी रेसर बाइक से आगरा से दिल्ली जा रहे थे। रेसिंग बाइक को करीब ढाई सौ किलोमीटर प्रति घंटा के स्पीड से चला रहे थे. इसी दौरान उनकी रेसर बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। रेसिंग बाइक टकराने के बाद अगस्त्य का हेलमेट चकनाचूर हो गया। जिससे सिर में चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। अगस्त्य चौहान उत्तराखंड के देहरादून के रहने वाले हैं। वे PRO RIDER 1000 के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। जिस पर करोड़ों व्यूअर और लाखों में सब्सक्राइबर हैं। यह हादसा थाना टप्पल क्षेत्र के यमुना एक्सप्रेस वे 47 माइल पर हुआ। वहीं देहरादून के ड्रैगर z 900 यूट्यूब चैनल दावा किया है कि अगस्त्य की मौत एक हिट एंड रन केस है।

देहरादून में अगस्त्य चौहान एक जाना पहचाना नाम है। महंगी बाइक से स्टंट करने और यूट्यूब में स्टंट की वीडियो शूट कर प्रसिद्धि करने पाने वाले इस युवा यूट्यूबर की मौत से लोग गहरे सदमे में हैं। अगस्त्य चौहान की दर्दनाक मौत के बारे में जिसने भी सुना वह हैरत में पड़ गया। दिल्ली जाते समय वीडियो शूट करने के लिए अगस्त्य 300 किलोमीटर की रफ्तार से यमुना एक्सप्रेसवे पर कावासाकी निंजा बाइक चला रहे थे। इस दौरान बनाई वीडियो में वे कहते सुनाई दे रहे हैं कि 300 की स्पीड में उन्होंने कभी बाइक नहीं चलाई है, लेकिन आज चलाएंगे। इसी दौरान अगस्त्य चौहान के साथ हादसा हो गया और उनकी मौत हो गई। अगस्त्य चौहान के साथ हुए इस हादसे से उनके फैंस और साथ में स्टंट करने वाले, यूट्यूबर भी हैरान और सदमे में हैं।

अगस्त्य से जुड़ा हिट एंड रन केस॥

देहरादून से ड्रैगर z 900 यूट्यूब चैनल के जरिए अगस्त्य की मौत पर यूट्यूबर ने दुख व्यक्त किया है। यूट्यूबर का कहना है कि अगस्त्य की जान की स्टंट या वीडियो शूट की वजह से नहीं गई, बल्कि यह हिट एंड रन का केस है। अगस्त्य की बाइक को ट्रक ने टक्कर मारी, जिसकी वजह से वह डिवाइडर से टकरा गया और उनकी मौत हो गई। ड्रैगर z 900 की इस वीडियो के वायरल होने के बाद अगस्त्य चौहान के तमाम फैंस ने उनकी मौत पर दुख जताया है। उनके फैंस ने ‘लीजेंड्स नेवर डाई, मिस यू प्रो राइडर 1000’ कमेंट कर अगस्त्य को श्रद्धांजलि दी है।

बाइक स्टंट से होती थी कमाई॥

देहरादून में चकराता रोड के कनाट प्लेस में रहने वाले 22 वर्षीय अगस्त्य चौहान पुत्र जितेंद्र सिंह चौहान के पास कई महंगी बाइक थी। वह बाइक राइडिंग, स्टंट की वीडियो यूट्यूब पर डालकर हर महीने अच्छी खासी कमाई करता था। कुछ समय पहले ही देहरादून की ट्रैफिक पुलिस ने लगभग 12 बाइक राइडर चिह्निक किए थे, जो स्टंट बाजी करने में शामिल रहते थे। इनमें अगस्त्य चौहान भी शामिल रहा था। इन लोगों के स्टंट की वजह से लोगों का सड़क पर चलना भी मुश्किल हो गया था। दून पुलिस के अनुसार 12 मार्च को रात 8:30 बजे के लगभग अगस्त्य राजपुर रोड पर तेज रफ्तार से बाइक चलाते हुए ग्रेट वैल्यू तिराहे से जा रहा था। इतनी तेज रफ्तार देख ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसको रोकना चाहा तो वह पुलिसकर्मी को धक्का देकर भाग गया था।

अगस्त्य चौहान हुए थे गिरफ्तार॥

इसके पांच दिन बाद ही अगस्त्य द्वारा क्लेमेनटाउन क्षेत्र में बाइक स्टंट की सूचना मिली थी। सीपीयू इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर चंद्रबनी से स्टंट करने और रास्ते चलते लोगों में दहशत फैलाने के आरोप में अगस्त्य चौहान को गिरफ्तार कर उसकी बाइक सीज कर दी थी। अगस्त्य के खिलाफ क्लेमनटाउन थाने में केस दर्ज कराया गया था। इस मामले की जांच चल रही है। पुलिस की इतनी सख्ती के बावजूद अगस्त्य ने अपनी बाइक की रफ्तार कम नहीं की और ना ही स्टंटबाजी छोड़ी। अगस्त्य के फैंस का कहना है कि यदि पुलिस की सख्ती के बाद वह अपनी रफ्तार कम कर लेता तो आज यह दिन न देखना पड़ता।

अगस्त्य को दुबई भेजने वाले थे पिता॥

पुलिस ने उसे हिदायतें भी दी थी और नोटिस भी जारी किया था। पुलिस के सामने वीडियो में अगस्त्य ने माफी भी मांगी थी और दोबारा स्टंट ना करने का वादा भी किया था। एसपी ट्रैफिक अक्षय कौंडे बताया कि अगस्त्य चौहान ने स्टंट ना करने का वादा किया था, लेकिन वह नहीं सुधरा। अगस्त्य को 5 बार काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था। दो बार उसके पिता भी साथ में आए थे। अगस्त्य ने हर बार सुधारने का वादा किया। जब उसके पिता साथ आए तो उन्होंने कहा था कि वह बेटे को जल्द ही दुबई भेज रहे हैं। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि दुबई जाकर उसकी स्टंटबाजी छूट जाएगी और वह पूरी तरह से सुधर जाएगा। पिता उसे सुधारने के लिए दुबई भेजते उससे पहले ही यह दर्दनाक हादसा हो गया।

कौन था अगस्त्य चौहान?

Blogger अभय का कहना है कि अगस्त्य चौहान एक चर्चित यूट्यूबर थे। प्रोराइडर 1000 उनकी पहचान थी और सोशल मीडिया पर उनके लाखों फैंस थे, उनकी रफ्तार के लाखों युवा दीवाने थे। वे हमेशा पूरी सुरक्षा के साथ ही स्टंट करते थे। अगस्त्य की मौत से उनके परिवार को जो दुख पहुंचा है, उसकी भरपाई किसी भी तरह से नहीं की जा सकती है। कहा कि यह एक हिट एंड रन केस बताया जा रहा है। अगर ऐसा है तो उस ट्रक ड्राइवर को पकड़ा जाना चाहिए, जिसने अगस्त्य चौहान की बाइक को टक्कर मारी। अभय ने युवाओं से अपील भी की है कि बाइक चलाते समय अपनी बाइक की रफ्तार पर नियंत्रण रखें। किसी को इम्प्रेस करने के चक्कर में अगर किसी को नुकसान होता है तो उनका परिवार ही सबसे ज्यादा प्रभावित होता है।

Leave a Reply