राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बार फिर चोरी का मामला सामने आया है, जहां शुक्रवार की रात को श्याम नगर स्थित विवेक विहार में आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से 50 किलो का दानपात्र चोरी हो गया। सीसीटीवी में चोरी की घटना कैद हुई है, जिसमें साफ-साफ दिख रहा है कि कुछ लोग बाइक पर लादकर उस दानपात्र को ले गए हैं।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार जयपुर के श्याम नगर स्थित विवेक विहार में आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना हुई है। जिसकी रिपोर्ट मंदिर के मंत्री सुरेन्द्र कुमार पाटनी ने दर्ज करवाई है। उन्होंने रिपोर्ट में बताया है कि शुक्रवार रात को मंदिर को लॉक कर घर चले गए थे। देर रात चोरों ने दिगंबर जैन मंदिर को निशाना बनाया।
दान पात्र में इतना था कैश॥
सरिए से लेस होकर चार बदमाश मंदिर परिसर में घुसे। मंदिर के मेन गेट का लॉक तोड़ा। फिर कपड़े से दानपात्र को ढक देते दिया। दो साथी मंदिर से दूरी खड़ी अपनी दोनों बाइक को लेकर आते हैं। दोनों बाइक को स्टार्ट कर दो बदमाश उस पर बैठे रहते है। उनके दोनों साथी 50 किलो के दानपात्र से कपड़ा हटाकर उसे उठाकर एक बाइक की पिछली सीट पर रख लेते है और फिर चले गए। शनिवार सुबह मंदिर आने पर चोरी की वारदात का पता चला। मंदिर में चोरी का पता चलने पर स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। श्याम नगर थाना पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए। चोरी गए दानपात्र में 50 हजार रुपए से ज्यादा का चढ़ावा था।
सीसीटीवी कैमरे में वारदात कैद॥
इस मंदिर परिसर में लगे सीसीटीव फुटेजों को खंगाला तो चोरों की करतूत कैद मिली। रात 1:51 बजे हाथ में सरिए लेकर चार बदमाश मंदिर परिसर में एंट्री करते है। रात 1:58 बजे चारों बदमाश बाइक पर दानपात्र को रख चोरी कर फरार हो गए। इसमें पहले भी चोरी हो चुकी है. पुलिस छानबीन में जुटी है। मगर अभी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है।