नई दिल्ली। सीबीएसई ने शुक्रवार को 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। 10वीं में कुल 93 प्रतिशत से अधिक छात्र पास हुए हैं। वहीं, 12वीं का भी रिजल्ट जारी कर दिया गया है। इस बार 12वीं में 87.33% स्टूडेंट्स पास हुए हैं। त्रिवेन्द्रम जोन ने 99.91% के साथ सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है। लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों की तुलना में 6% बेहतर रहा है। इस बार कुल 90.68% लड़कियां पास हुई हैं।
जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 84.67% है। जो छात्र बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है।बोर्ड की तरफ से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक इस साल बोर्ड स्टूडेंट्स की फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड डिवीजन की जानकारी नहीं देगा। बोर्ड की तरफ से ऐसा इसलिए किया गया है, ताकि बच्चों प्रतिस्पर्धा को लेकर निगेटिविटी न फैले।
पीएम मोदी ने दी बधाई॥
परीक्षा में पास हुए स्टूडेंट्स को प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है।
रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट्स॥
- cbseresults.nic.in
- results.cbse.nic.in
- cbse.nic.in
- cbse.gov.in
- digilocker.gov.in
- results.gov.in
12वीं का रिजल्ट SMS से भी चेक कर सकते हैं।
छात्र सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट SMS से भी चेक कर सकते हैं। इसके अलावा छात्र रिजल्ट डिजिलॉकर और थर्ड पार्टी वेबसाइट पर भी चेक कर सकते हैं। जो छात्र फेल हुए हैं, वे परेशान न हों और दोबारा एग्जाम की तैयारी करें।
डिजिलॉकर से ऐसे डाउनलोड कर सकेंगे रिजल्ट॥
सबसे पहले डिजिलॉकर ऐप/वेबसाइट खोलें।-साइन इन करें और अपना अकाउंट बनाएं।-अब, होमपेज पर, सीबीएसई परिणाम लिंक पर क्लिक करें।-आवश्यक जानकारी प्रदान करें और सबमिट करें।- रिजल्ट सामने होगा।- सीबीएसई 10वीं-12वीं के रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।