Punjab

अमृतसर में पाक सीमा के पास BSF ने मार गिराया ड्रोन, करोड़ों की ड्रग्स बरामद।

Punjab: BSF shoots down Pakistani drone carrying narcotics near Amritsar border.

चंडीगढ़। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने पंजाब के अमृतसर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास कथित तौर पर भारत की सीमा में घुसे एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बल के जवानों ने रविवार रात करीब आठ बजकर 50 मिनट पर जिले के धनोई खुर्द गांव में एक ड्रोन की आवाज सुनी और फिर उस पर गोलियां चलाईं।

उन्होंने बताया कि काले रंग के ड्रोन (क्वाडकॉप्टर, डीजेआई मैट्रिस, 300 आरटीके) में एक थैला था जिसमें 2.70 किलोग्राम मादक पदार्थ था, यह थैला इलाके की तलाशी के दौरान एक खेत से बरामद हुआ।

Leave a Reply