नई दिल्ली। पश्चिमी दिल्ली के कीर्ति नगर इलाके में आज शाम अचानक फैक्ट्री के एक हिस्से में आग लग गई। फायर कंट्रोल रूम को 6:15 बजे के आसपास आग लगने की सूचना मिली है। मौके पर कीर्ति नगर, मोती नगर, जनकपुरी हरी नगर से 20 फायर की आग बुझाने वाली गाड़ियां रवाना की गई है। फायर डाइरेक्टर अतुल गर्ग ने पुष्टि की है। इनमें से कुछ गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी है। आग बुझाने का काम शुरू कर दिया गया है। लगभग 40 फायरकर्मियों की टीम इस आग को कंट्रोल करने में जुट गई है। समाचार लिखे जाने तक किसी के हताहत होने या घायल होने की सूचना अभी नहीं है।
मौके की हालत को देखते हुए फायर हेड क्वार्टर से असिस्टेंट डिविजनल ऑफिसर रविंदर सिंह को भी भेजा गया है। जिससे सूझबूझ से आग पर समय रहते काबू पाया जा सके। साथ ही मौके पर कीर्ति नगर थाना से पुलिस पहुंच चुकी है। जहां पर आग लगी है आसपास के लोगों में अफरा-तफरी है। वहां पर काफी भीड़ जमा हो गई है और आग बुझाने का काम तेजी से किया जा रहा है।