Varanasi news

वाराणसी- बहन के घर आया देवरिया का युवक गंगा में डूबा, मीर घाट पर उतराया मिला शव।

Varanasi: youth drowns in Ganga, dies.

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी के मीर घाट के सामने मंगलवार को एक एक किशोर का शव गंगा में उतराया मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया। घंटों की मशख्कत के बाद किशोर की शिनाख्त बिट्टू कुशवाहा (19) पुत्र अवध बिहारी कुशवाहा निवासी मठिया चक जिला देवरिया की तौर पर हुई।

बिट्टू सुसवाही निवासी बहन निशा देवी के घर आया था। सोमवार को बहन और जीजा के साथ काशी विश्वनाथ दर्शन के लिए निकला था। रास्ते में अचानक बिट्टू लापता हो गया। काफी तलाश के बाद भी नहीं मिला। थक हार कर उसकी बहन और जीजा थाना दशाश्वमेध पहुंचे और गुमशुदगी की तहरीर दी।

मंगलवार सुबह मीर घाट स्थित एक होटल के सामने गंगा में युवक का उतराया शव दिखा। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवा कर कब्जे में ले लिया। सूचना पर थाने पहुंची निशा देवी ने बिट्टू कुशवाहा की शिनाख्त की। वो दहाड़े मारकर रोने लगी। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बिट्टू दो बहन और तीन भाई हैं। इसी साल इंटर की परीक्षा पास किया था। अभी शादी नहीं हुई थी। पिता प्राइवेट काम करते हैं।

Leave a Reply