पटना। बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर रक्तदान किया। न्यूज एजेंसी ANI ने इसका वीडियो साझा किया है. बता दें कि हर साल 14 जून को दुनिया भर विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। साल 2004 में विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा पहली बार विश्व रक्तदाता दिवस शुरू करने का निर्णय लिया गया था।
विश्व रक्तदाता दिवस के मौके पर ऊर्जा ऑडिटोरियम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव समेत स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने खुद रक्तदान भी किया और रक्तदान के बाद बयान देते हुए कहा आज रक्तदाता दिवस मनाया जा रहा है। हर साल मनाया जाता है। साल में तीन से चार या उससे भी ज्यादा बार जिन लोगों ने रक्तदान किया है। उन सभी लोगों को सम्मानित किया गया और दूसरे लोगों को भी प्रेरित किया गया।
तेजस्वी यादव ने कहा अभी तक मेरा चार्ज शीट में नाम नहीं है। लेकिन जिस प्रकार से देश का माहौल बन रहा है। विपक्ष गोलबंद हो रहा है तो हो सकता है कि सप्लीमेंट्री चार्जशीट लाकर मेरा भी नाम जोड़ दिया जाए। एजेंसियों को भी नहीं पता होगा कि हमारे यहां कितना बार रेड मारी होगी। कितने बार जांच शुरू करके जांच बंद भी कर दिया गया फिर वहीं केस वहीं चीजें, इससे कोई फर्क पड़ने वाला है जितना यह लोग करेंगे उतना हम मजबूत होंगे।
मंत्रिमंडल विस्तार पर बोले तेजस्वी- मुख्यमंत्री लेंगे फैसला॥
वहीं मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा प्राधिकार मुख्यमंत्री का है, हमारा थोड़ी ना है। कब होगा कब नहीं होगा यह तो मुख्यमंत्री को फैसला करना है। होगा तो पता चल जाएगा। वहीं टीएमसी के मंत्री की तमिलनाडु से गिरफ्तारी को लेकर तेजस्वी यादव ने हम तो पहले भी कह रहे हैं। जैसे- जैसे 23 का मीटिंग हो रहा है। हम तो पहले ही कहे थे देखिएगा कोई बड़ी बात नहीं होगी।