CityUP News

नोएडा: रणदीप भाटी गैंग के शूटर योगेश डाबरा का डेढ़ करोड़ का मकान सील, आरोपी पर दर्ज हैं 24 से ज्यादा मामले।

Noida police attach gangster's Rs 1.5-crore house.

नोएडा। पुलिस ने कुख्यात बदमाश रणदीप भाटी के शूटर योगेश डाबरा के सेक्टर बीटा-2 में तीन मंजिला मकान को कुर्क किया गया है। इसकी कीमत करीब डेढ़ से दो करोड़ बताई जा रही है। गैंगस्टर एक्ट के तहत शूटर पर एक्शन लिया गया है। रणदीप भाटी गैंग के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी पुलिस की टीम अभियान चला रही है। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट अपराध पर अंकुश लगाने के लिए विशेष न्यायालय के आदेश पर माफिया और बदमाशों के खिलाफ अभियान चला रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के आदेश पर कार्रवाई की गई।

एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि जारचा कोतवाली पुलिस और बीटा-2 थाने की टीम ने योगेश डाबरा के खिलाफ एक्शन लिया है। आरोपी का सेक्टर बीटा-2 के एच ब्लॉक में तीन मंजिला आलीशान मकान नंबर 120 की कुर्की की है।

ये संपत्ति योगेश ने अपने भाई हरेंद्र डाबरा के नाम दर्ज करा रखी थी। दोनों की अन्य संपत्ति की भी जांच की जाएगी। एडीसीपी ने बताया कि योगेश के खिलाफ लूट, हत्या, डकैती और रंगदारी सहित 24 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं। वर्ष 2013 में डबरा गांव में हमलावरों ने सपा नेता चमन भाटी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसमें योगेश का नाम भी सामने आया था।

Leave a Reply