UP NewsVaranasi news

वाराणसी में दर्दनाक हादसा: शादी की सालगिरह पर मंदिर जा रहे दंपती की बाइक ट्रक में भिड़ी, युवक की मौत।

Men killed in road accident in UP's Varanasi.

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर खजूरी गांव के पास रविवार को शादी की सालगिरह पर बुलेट से मंदिर दर्शन करने जा रहे दंपति की ट्रक से टक्कर हो गई । हादसे में पति की मौत हो गई। जबकि पत्नी घायल हो गई। पुलिस ने पति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। जबकि घायल पत्नी को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों की टीम घायल का इलाज कर रही है।

मां शीतला जी का दर्शन करने जा रहे थे पति-पत्नी॥

मिर्जामुराद क्षेत्र के लेड़ूवाई गांव निवासी गणेश कुमार मिश्रा (28) अपनी पत्नी प्रिया मिश्रा (25) के साथ अपनी शादी के दूसरे सालगिरह पर बुलेट पर सवार हो मां शीतला जी का दर्शन करने अदलपुर (मिर्जापुर) के लिए जा रहे थे। खजूरी स्थित एक पेट्रोल पंप के सामने एनएच-2 पर पहले से खड़ी एक ट्रक के पिछले हिस्से में अनियंत्रित हो बुलेट भीड़ गई। जिसमें दोनों पति-पत्नी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंचे दरोगा जितेंद्र कुमार यादव ने दोनों घायल दंपति को इलाज एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर भेज दिया। जहां रास्ते में जाते समय पति की मौत हो गई। तो वही पत्नी ट्रामा सेंटर में जिंदगी और मौत से जूझ रही है।

अहमदाबाद की दवा कंपनी में करता था काम॥

मृतक गणेश कुमार मिश्रा बी-फार्मा कर आहमदाबाद में रहकर एक दवा कंपनी में काम करते थे। वह एक सप्ताह पहले अपनी सालगिरह पर घर आए हुए थे। मृतक को एक 5 माह की नवजात बच्ची बताई गई। मृतक दो भाइयों में दूसरे नंबर पर था और उससे परिवार को बड़ी उम्मीदें थी। मौत के बाद घर में कोहराम मचा है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ट्रक चालक के खिलाफ धारा 304-A समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।

Leave a Reply