आगरा। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की जनसभा के विरोध में शनिवार को समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पोस्टर चिपका दिए। पोस्टर में अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की मांग की गई है। ये पोस्टर रक्षामंत्री की जनसभा आयोजन से 200 मीटर की दूरी पर है। जहां प्रशासन ने पार्किंग स्थल बनाया है। रविवार 25 जून को रक्षामंत्री सरकार के 9 साल पूरे होने पर महाजनसंपर्क अभियान के तहत जनसभा करेंगे। रक्षा मंत्री की जनसभा आगरा के जीआईसी मैदान में होगी। इसके लिए बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है।
एमजी रोड से लेकर आयोजन स्थल तक होर्डिंग और पोस्टर से पूरा मार्ग पाट दिया है। हालांकि इनके बीच में एक होर्डिंग्स ऐसा लगा है जो कि बीजेपी के लिए किरकिरी बन गई है। इसे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लगाया है, जिसमें रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग की गई है।
क्या कहते हैं सपा कार्यकर्ता॥
समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता राहुल चौधरी ने बताया कि देश के युवा रोजाना सुबह उठकर सेना में भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ लगाते हैं, लेकिन सरकार ने चार साल की नौकरी देकर उनके साथ छलावा किया है। युवा सेना में इसलिए भर्ती होना चाहते हैं उन्हें देश की सेवा करने का लगातार मौका मिलते रहना चाहिए। आगरा में बाह, फतेहाबाद, एत्मादपुर, फतेहपुरसीकरी में हजारों नौ जवान परेशान व हताश हैं। सपा कार्यकर्ता एडवोकेट आफताब कुरैशी का कहना है कि पोस्टर लगाने का उद्देश्य अग्निपथ योजना को वापस लिया जाए। सेना में नौकरी करना युवाओं का उद्देश्य नहीं है। वे देश की सेवा करने के लिए सेना में भर्ती होना चाहते हैं। पढ़े लिए बेरोजगारों को सरकार नौकरी नहीं दे रही है। चार साल की नौकरी से युवाओं को क्या हासिल होगा।
आधा फाड़ दिया पोस्टर॥
सपा नेता राहुल चौधरी का कहना है कि उन्होंने सुबह छह बजे कोठी मीना बाजार मैदान के पास पोस्टर लगाया था। उन्होंने सिर्फ एक ही पोस्टर लगाया है। उन्हें स्थान नहीं मिला नहीं तो वे कई पोस्टर लगा देते। उन्होंने कहा कि अभी तो एक ही पोस्टर लगाया था। इस पोस्टर से बीजेपी के कार्यकर्ताओं में डर बैठ गया और कुछ ही देर बाद पोस्टर को आधा फाड़ दिया है।