Haryana

गुरुग्राम में पिटबुल और पाकिस्तानी बुली कुत्ते का गाय पर हमला, नोंच-नोंचकर मार डाला…, डॉग मालिक पर FIR दर्ज।

Cow died After Being Attacked By Pitbull and Pakistani bully dog in Gurugram.

गुरुग्राम। भोंडसी एरिया में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पर पिटबुल और पाकिस्तानी बुल्ली ने गाय पर हमला कर दिया। कुत्तों ने गाय को नोंच-नोंच कर मार डाला। घटना बहल्पा गांव की है। गाय मालिक ने प्रतिबंधित विदेशी नस्ल के डॉगी पिटबुल और पाकिस्तानी बुल्ली डॉग के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि उनका गाय चारागाह की ओर जा रही थी तभी रास्ते में पिटबुल और पाकिस्तानी बुल्ली ने हमला किया। पीड़ित मालिक की शिकायत पर डॉगी मालिक के खिलाफ भोंडसी थाने में एफआईआर दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।

बहल्पपा गांव के रहने वाले हरिंद्र उर्फ काला ने बताया कि वो गाय व भैंस को रोजगार चरागाह तक ले जाता है। उसके पास करीब 30 पशु हैं। सोमवार सुबह भी हरदिन की तरह वह पशुओं को चराने के लिए पहाड़ पर ले गया था। लौटते समय एक गाय खेतों के रास्ते से आ रही थी तभी पिटबुल ने गाय पर हमला कर दिया।

पाल रखे हैं खूंखार कुत्ते॥

आरोप है कि ये डॉगी नेहपाल का है। उसने कई प्रतिबंधिंत और खौफनाक कुत्ते पाल रखे हैं। वह खेतों की ओर आने वाली गायों और जानवरों पर इन खूंखार कुत्तों को छोड़ देते हैं और वे उन्हें नोंच-नोंचकर मार डालते हैं।

गाय ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम॥

पीड़ित ने बताया कि गंभीर रूप से घायल गाय ने तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। सूचना के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची। डॉक्टर को मौके पर बुलाकर गाय का पोस्टमॉर्टम कराया गया। इसके बाद गाय मालिक के बयान पर भोंडसी थाने में डॉगी मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस की टीम मामले में कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply