CityUP News

नोएडा- यमुना एक्सप्रेसवे पर चलती बस में लगी आग, खिड़कियों से कूदकर बचाई जान।

Noida: UP Roadways bus with 15 passengers catches fire on Yamuna Expressway.

नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को चलती रोडवेज बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बस को साइड लगाने का भी मौका नहीं मिला। चालक, परिचालक और सवारियों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। गनीमत रही की इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। हादसे के बाद यात्रियों को पुलिस और रोडवेज के अधिकारियों ने दूसरी बस की व्यवस्था कर उन्हे अपने अपने गंतव्य तक पहुंचाया।

यूपी रोडवेज की बस गाजियाबाद के कौशांबी डिपो से परी चौक होते हुए बाजना (मथुरा) जा रही थी। बस में एक महिला सहित कुल 18 यात्री सवार थे। गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे बस यमुना एक्सप्रेस पर रबूपुरा एरिया के गांव खेड़ा मोहम्दाबाद गांव के नजदीक पहुंची थी, तभी आग लग गई।

इंजन के पास से निकलती लपटों को देखकर चालक ने तुरंत सवारियों को सूचना दी। इससे हड़कंप मच गया। देखते ही देखते आग पूरी बस में फैल गई और ऊंची ऊंची लपटें उठने लगीं। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। मौके पर पुलिस और यूपी रोडवेज के अधिकारी भी पहुंच गए। क्रेन की मदद से पूरी तरह से जली बस को साइड में कराकर एक्सप्रेसवे पर यातायात सुचारू कराया गया। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से हादसा हुआ है। करीब 40 मिनट तक हाईवे से गुजर रहे वाहनों की रफ्तार काफी धीमी रही।

कोतवाली प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि, बस सीएनजी से चलने वाली थी। संभावना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से बस में आग लगी है। बस को हाईवे से हटाकर वाहनों का संचालन शुरू करा दिया गया है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

यात्रियों का सामान जलकर खाक॥

चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को हाईवे की ओवरटेक लेन में रोक दिया। जान बचाने के लिए लोग तुरंत बस से उतरने के लिए भागे। कुछ सवारियों को खिड़कियों के शीशे तोड़कर कूदना पड़ा। इस दौरान कुछ को मामूली चोटें भी आईं। जल्दबाजी में बस के अंदर छूट गया सवारियों का सामान भी जल गया।

Leave a Reply