बलिया। बारिश के बीच बलिया जिले में आसमानी आफत ने तीन लोगों की मौत हो गई। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में शनिवार को बिजली गरने की घटना हुई। पुलिस ने बताया कि फेफना थाना क्षेत्र के मिड्ढा गांव में 55 वर्षीय दद्दन खरवार शनिवार को खेत में धान की रोपाई करवा रहा था। इसी दौरान खेत में आसमान से गिरी आफत कहर बनकर टूटी। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दद्दन गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर जुटे लोगों ने आनन-फानन किसान को जिला अस्पताल पहुंचाया। बलिया जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने दद्दन को मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पहुंची वहां पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि एक अन्य घटना में मनियर थाना क्षेत्र के उदईपुर गांव निवासी की मौत हो गई। खेत में काम कर रहे 50 वर्षीय छट्ठू प्रजापति की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौके पर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि पकड़ी थाना क्षेत्र के प्रसादपुर गांव निवासी 52 वर्षीय भोला चौहान सिवान गांव में भैंस चरा रहे थे।
अलग-अलग इलाकों में तीन की मौत॥
इसी बीच, दोपहर में तेज बारिश शुरू हो गई। भोला चौहान ने भैंसों को बारिश से बचाने की कोशिश की। भैंसों को घर ले जाते समय पशु पालक आकाशीय बिजली की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गए। आसपास के लोगों ने पशु पालक को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने भोला चौहान को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उत्तर प्रदेश में मॉनसून के सक्रिय होने से जमकर बरसात हो रही है। बारिश का पानी खेतों तक पहुंच गया है. किसान खरीफ फसलों की बुआई करने में जुट गए हैं।