Varanasi CrimeVaranasi news

वाराणसी- रोडवेज बस से नशीली दवाओं की बड़ी खेप जब्त, पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी में होनी थी डिलीवरी।

Drugs seized from roadways bus in Varanasi, 2 held.

वाराणसी। उत्तर प्रदेश के वाराणसी जनपद में खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन की टीम ने सोमवार सुबह रोडवेज की एक बस से नशीली दवाओं की बड़ी खेप पकड़ी है। इसकी डिलीवरी पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी सप्तसागर में होने वाली थी। दवा नारकोटिक्स श्रेणी की है व कागज भी सही नहीं है। मामला सिगरा थाने पहुंचा जहां ड्रग इंस्पेक्टर की मौजदूगी में कार्रवाई चल रही है।

ड्रग इंस्पेक्टर विवेक सिंह ने बताया कि जिस बस से दवा पकड़ी गई है वो कानपुर से आ रही थी। वाराणसी के रोडवेज बस स्टेशन से पकड़ी गई। दवा लाने के जो कागजात हैं, उसमें एंटीबायोटिक दवाइयां लिखी है, लेकिन मौके पर जांच के दौरान नशीली दवाएं मिली हैं।

दवाओं की खेप के साथ वाराणसी निवासी दो युवकों को पकड़ा गया है। सप्तसागर मंडी स्थित एक फर्म पर इन दवाओं की डिलीवरी होनी थी। पकड़ी गई दवा की कीमत करीब ढाई लाख है। अभी कार्रवाई चल रही है।

Leave a Reply